बिहार : बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण का सम्त्दन शुरू हो चुका है। इसी बीच केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने अपने जिले लखीसराय के मतदान केंद्र संख्या 43 पर अपना मतदान किया। मतदान प्रक्रिया शुरू होने से पहले ही वह मतदान केंद्र पर पहुंच गए और लाइन में खड़े होकर अपना वोट डालने वाले पहले मतदाता बने।
वोट करने के बाद गिरिराज सिंह पत्रकारों से बातचीत की इस दौरान उन्होंने कहा, “मंदिर भारत में नहीं बनेगा तो क्या पाकिस्तान में बनेगा?” वहीं उन्होंने लालू यादव, तेजस्वी यादव और राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि ये लोग हमेशा देश की आस्था और पहचान पर सवाल खड़े करते हैं, लेकिन भारत की आत्मा सनातन में बसती है।
उन्होंने धार्मिक कट्टरता की बात करते हुए कहा कि भारत में धार्मिक सहिष्णुता की मिसाल है। “आजादी के समय यहां तीन हजार मस्जिदें थीं, जो अब तीन लाख से ज्यादा हैं, जबकि पाकिस्तान में मंदिर तोड़े जा रहे हैं। भारत में किसी को पूजा से नहीं रोका गया, लेकिन पाकिस्तान में मंदिरों पर हमले आम हैं।”
Leave a comment