रिपोर्ट अकरम रजा धनबाद ब्यूरो
जागता झारखंड धनबाद शहर के यतीमखाना मोहल्ले में दीनियात मकतब का सालाना प्रोग्राम सफल रहा इसी क्रम में बच्चे बच्चियों को सम्मानित किया गया बताते चलें हैं यतीम खाना मोहल्ले में विगत कई सालों से दीनियात मकतब चल रहा है इस मकतब में बच्चों को दिन की तालीम दी जाती है और उन्हें इल्म की रोशनी से रूबरू कराई जाती है वही बच्चों के हौसले को बुलंद करने के लिए बच्चों में मोमेंटो मेडल देकर उन्हें सम्मानित किया गया इन सभी बच्चों को दिनी इस्लाम के पढ़ाए गए सुन्नतों के बारे में बताई गई मजहबी किताब के बारे में बच्चों ने अपने माता-पिता एवं अपने उलेमाओं के बीच दिने मकतब के बारे में सुनाया उनके माता पिता का सर गर्व से ऊंचा हो गया बच्चों को पढ़ा रहे उलेमा ने बताया कि बच्चों को दीनी तालीम के साथ-साथ दुनियाबी तालीम भी दी जाती है जिससे के बच्चे इल्म की रोशनी में अपनी जिंदगी बेहतर कर सकें और अपने मां बाप का नाम रोशन कर सकें उन्होंने यह भी बताया कि धनबाद वासियों से गुजारिश करते हुए उन्होंने कहा कि दीनी तालीम एवं दुनियांबी तालीम से बच्चों को जोड़ें ताकि उनकी जिंदगी बेहतर हो सके और मां बाप का नाम रोशन हो सके कार्यक्रम को सफल बनाने में उपस्थित रहे वकील अली मोहम्मद असगर मोहम्मद राजू मोहम्मद चांद अहमद नसरू खान सलमान आदि यतीमखाना के गणमान्य लोग उपस्थित रहे
Leave a comment