सिमडेगा से रेल हादसे की एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां सिमडेगा के कानारोवां हटिया राउरकेला रेलखंड में कानारोवां और कटाईंन के बीच पोल संख्या 524/34 और 524/35 के बीच घाटी में राउरकेला से रांची की तरफ जा रही मालगाड़ी पलट गई। इस हादसे के बाद अप डाउन दोनों ही लाइन पूरी तरह से क्षतिग्रत हो गई।
बताया जा रहा है कि मालगाड़ी की कुल 10 बोगी बेपटरी होकर पलट गई है। जिससे राउरकेला हटिया रेल लाइन पूरी तरह बाधित हो गई है। सूचना मिलते ही सभी रेल कर्मी मौके पर पहुंचे और परिचालन शुरू करने की कोशिश की जा रही है।
Leave a comment