Ranchi

“रांची में हुआ जनहित सर्वोच्च सम्मान २०२३ का भव्य आयोजन”

Share
Share
Khabar365news


समाज के जिम्मेदार नागरिकों को सम्मानित करना प्रशंसनीय है: आलमगीर आलम
हटिया स्थित विनसम बैंक्वेट एंड रिसोर्ट में जनहित प्रोडक्शन द्वारा “जनहित सर्वोच्च सम्मान २०२३” का भव्य आयोजन किया गया ! इस कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में समाज के क्षेत्र में अपना बहुमूल्य योगदान देने वाले डॉक्टर, वकील, सामाजिक कार्यकर्ता, एनजीओ, शिक्षकों एवं झारखण्ड के कई कलाकारों को सम्मानित किया गया ! इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर झारखण्ड के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम, गेस्ट ऑफ़ ऑनर में विनीत कुमार दिवेदी, विशिष्ट अतिथि में गो सेवा आयोग के अध्यक्ष राजीव रंजन प्रसाद, सेलेब्रिटी गेस्ट में कोलकाता की मशहूर एक्ट्रेस मॉडल हिना कौसर, भोजपुरी एक्टर शुभम तिवारी, एक्ट्रेस कनक यादव, अतिथि में डॉ आरिफ नासीर बट्ट समेत कई गणमान्य लोग शामिल हुए !


जनहित सर्वोच्च सम्मान में एक से बढ़कर एक कलाकारों ने परफॉरमेंस दिया, जहाँ एक तरफ नन्हे-नन्हे बच्चों ने अपने डांस का जलवा बिखेरा वही योग प्रदर्शित करने आई टीम ने भी लोगों का मन मोह लिया! ग्लैमर का तड़का भी ऐसा कि मॉडल्स ने अपने रैंप वाक से लोगों को अपनी ओर आकर्षित करने में कामयाबी हासिल की ! सम्मान समारोह के साथ-साथ कलाकारों ने अपने बेहतरीन प्रदर्शन से सभी को 6 घंटे तक अपने सीट में बैठे रहने पर विवश कर दिया !


मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम जी ने जनहित सर्वोच्च सम्मान के आयोजन की तारीफ़ करते हुए कहा कि जनहित प्रोडक्शन समाज के लोगों को एक सूत्र में पिरोने का कार्य कर रही है झारखण्ड के जिम्मेदार नागरिकों को सम्मानित करना प्रशंसनीय है! मैं चन्दन मिश्रा जी की पूरी टीम को बधाई देता हूँ कि उनलोगों ने सामाजिक लोगों को उचित मंच प्रदान किया, आपकी संस्था ऐसे ही समाज के क्षेत्र में कार्यक्रम करते रहे झारखण्ड सरकार आपलोगों के समर्थन और सेवा के लिए प्रतिबद्ध रहेगी !
जनहित संस्कृति कला केंद्र के अध्यक्ष विनीत कुमार द्विवेदी ने कहा कि 1998 से कौशल विकास के क्षेत्र में हमारी संस्था ग्रामीण विकास विभाग एवं नगर विकास विभाग, जल जीवन एवं हरियाली में जागरूकता अभियान, स्वच्छता अभियान चलाने में सरकार की मदद समेत समाज को आगे लाने के लिए हर एक क्षेत्र में कार्य कर रही है, हमने जनहित सर्वोच्च सम्मान की शुरुआत कर उन छुपे हुए प्रतिभाओं को मंच देने का एक सार्थक प्रयास किया है जो अब तक सम्मान पाने से वंचित रह गए थे!


जनहित प्रोडक्शन के डायरेक्टर चन्दन मिश्रा जी ने कार्यक्रम की जानकारी देते हुए कहा कि जनहित सर्वोच्च सम्मान में भाग लेने के लिए तक़रीबन 2500 प्रतिभावान लोगों ने फॉर्म भरा था! जिनमे से 300 लोगों का चयन कर संस्था ने उन्हें सम्मानित करने का कार्य किया है, आने वाले समय में इससे भी बड़ा मंच तैयार करने की हमारी योजना है लोगों का जो प्यार इस कार्यक्रम को मिला इससे हमारे हौसलों को मजबूती मिली है!


कार्यक्रम को सफल बनाने में निरंजन कुमार, रविन्द्र मिश्रा, जशवंत सिंह, वैभव वत्स, गौरव सिंह, श्याम कुमार, उत्तम पांडे, अंकिता सिंह, अंशु तिवारी, राजकुमार, आशीष सिंह, कौशल कुमार, पूजा मिश्रा, शालिनी कुमारी, मधुलिका पाठक, सपना कुमारी, शुभम सोनी, शशिकांत गुप्ता, चार्ली, कौशल कुमार आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई !


Share

Leave a comment

Leave a Reply

Categories

Calender

July 2025
M T W T F S S
 123456
78910111213
14151617181920
21222324252627
28293031  







Related Articles
JharkhandRanchi

संसद के आगामी मानसून सत्र से पहले आज सरकार ने सर्वदलीय बैठक बुलाई

Khabar365newsरांची। संसद के आगामी मानसून सत्र से पहले आज सरकार ने सर्वदलीय...

JharkhandRanchi

बोलोरो पिकअप घर में घुसा, पालतू कुत्ते की हुई मौत,

Khabar365newsनही थे घर में कोई, वरना घट सकता था बड़ी घटना, मामला...

BreakingJharkhandRanchi

पिस्का मोड के टंगरा टोली का सरकारी विद्यालय ढहा एक की मौत दो घायल

Khabar365newsपिस्का मोड़ स्थित टंगरा टोली में बना राजकीय उत्क्रमित विद्यालय जो पिछले...

CrimeJharkhandRanchi

तुपुदाना में 1.7 किलोग्राम अवैध अफीम के साथ दो गिरफ्तार

Khabar365newsरांची : तुपुदाना ओपी अंतर्गत वास्तु विहार, कैंपस हरदाग में पुलिस ने...