JharkhandRanchi

गुलशन मिड्ढा श्री शिव बारात आयोजन केंद्रीय महासमिति पहाड़ी मंदिर (मुख्य द्वार) के अध्यक्ष बने,जीतू अरोड़ा को महासचिव बनाया गया.मीडिया का प्रभार नरेश पपनेजा को.

Share
Share
Spread the love

रांची | महाशिवरात्रि को लेकर श्री शिव बारात आयोजन केंद्रीय महासमिति पहाड़ी मंदिर (मुख्य द्वार) के पदाधिकारीयों का आज 14 फरवरी,शुक्रवार को सर्वसम्मति से चुनाव संपन्न हुआ.दोपहर 3:00 बजे पहाड़ी मंदिर के प्रांगण में बुलाई गई बैठक में श्री शिव बारात आयोजन केंद्रीय महासमिति पहाड़ी मंदिर (मुख्य द्वार) के पदाधिकारियों का सर्वसम्मति से चयन हुआ.हर हर महादेव के जयघोष के बीच संस्थापक नंद किशोर सिंह चंदेल ने 26 फरवरी को होने वाले महाशिवरात्रि को लेकर सर्वसम्मति से श्री शिव बारात आयोजन केंद्रीय महासमिति पहाड़ी मंदिर (मुख्य द्वार) के चुने गए पदाधिकारीयों की घोषणा की, जिसमें दीपिका पांडे सिंह (मंत्री झारखंड सरकार),महुआ माजी (राज्यसभा सांसद), सुरेश बैठा (विधायक कांके),गौरव सिंह(अध्यक्ष युवा आयोग झारखंड सरकार) एवं राजीव रंजन प्रसाद (अध्यक्ष गो सेवा आयोग) को मुख्य संरक्षक तथा ललित ओझा एवं राजू काठपाल को मुख्य संयोजक बनाया गया.वरिष्ठ संरक्षक में ज्योति सिंह मथारू,जय सिंह यादव, हरविंदर सिंह बेदी, हेम सिंह,रमेश सिंह,सोमवित माजी,शंकर दूबे,कुमार राजा, आलोक दुबे, लाल किशोर नाथ शाहदेव तथा संरक्षक में अजय तिर्की,दीपक ओझा, दिलीप गुप्ता,विनय सिंह,नीलू सिंह,रीना सिंह,बीना सिंह, शीला उरावं, रीता दुबे, वंदना,मंजुला बेरा शामिल हैं.समिति का मुख्य सलाहकार बिट्टू सिंह,जीतू साहू एवं पुरेंदर सिंह को बनाया गया तथा मुख्य आयोजक शैलेश्वर दयाल सिंह,उज्जवल कुमार सिन्हा तथा राजू सिन्हा होंगे.अध्यक्ष पद की जिम्मेवारी गुलशन मिड्ढा को मिली तथा जीतू अरोड़ा को महासचिव सह कोषाध्यक्ष चुना गया.सचिव पद के लिए बासु बेरा, सुनील यादव,मोनू शर्मा,नीतू बजाज, संध्या देवी, टीके मुखर्जी, डीके सिंह, राहुल सिंह,गीता देवी, नीतू सिंह तथा अर्जुन प्रकाश का नाम तय हुआ.इसके अलावा बारात प्रभारी संजय सिंह लालू को,संयोजक रंजू देवी,सोमू बनर्जी को बनाया गया. नरेश मक्कड़( नेशु) कार्यकारी अध्यक्ष की भूमिका निभाएंगे.उपाध्यक्ष के पद के लिए विकास सिंह, अमित कुमार रॉय, दीपक, बजाज, पीयूष तनेजा, गीतांशु काठपाल, गगन सिंह मिड्ढा, रिकी मिड्ढा,सह सचिव के पद के लिए अमन ठाकुर, लखन कुमार, मोहन गोस्वामी तथा भरत मुंजाल के नामों पर सहमति बनी.नरेश पपनेजा को फिर से मीडिया का प्रभार सौंपा गया.इसके अलावा कलावती देवी, लक्ष्मी, पूजा, रोहन, सुरजीत मुंजाल, सोनू कुमार को कार्यकारिणी सदस्य बनाया गया.
पदाधिकारियों के चयन के बाद महाशिवरात्रि के दिन पहाड़ी मंदिर के मुख्य द्वार से शिव बारात पूरे धूमधाम से निकालने को लेकर चर्चा हुई.संस्थापक नंद किशोर सिंह चंदेल ने कहा कि इस महत्वपूर्ण बैठक का मकसद शिव बारात में केंद्रीय महासमिति का स्वरूप क्या होगा और साथ ही शिव बारात का मुख्य आकर्षण क्या होगा इस पर विस्तार से बातें की गई.बैठक में तय हुआ कि 26 फरवरी को पहाड़ी मंदिर के मुख्य द्वार के पास स्टेज बनाकर सभी मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि और अतिथियों के साथ साथ पहाड़ी बाबा के भक्तों का भव्य स्वागत किया जाएगा.उसके बाद शिव बारात पहाड़ी मंदिर के मुख्य द्वार से दोपहर 1:00 बजे निकलकर पूरे शहर का भ्रमण करते हुए पिस्का मोड़ स्थित विश्वनाथ मंदिर पहुंचेगी और वहां पहुंचने पर भगवान शिव और माता पार्वती के स्वरूप का शुभ विवाह होगा.इस बार कि झांकी बहुत ही महत्वपूर्ण और खूबसूरत होगी.शिव बारात में ढोल नगाड़ा, जीवंत झांकियों की खूबसूरत प्रस्तुति होगी.जितने भी स्वागत शिविर लगाए जाएंगे उनका भी अभिनंदन और स्वागत किया जाएगा, जो भी भक्तगण भगवान या माता का स्वरुप बनकर आएंगे उन्हें स्टेज पर सम्मानित भी किया जाएगा.

Share

Leave a comment

Leave a Reply

Categories

Calender

February 2025
M T W T F S S
 12
3456789
10111213141516
17181920212223
2425262728  







Related Articles
jamshedpurJharkhand

प्रेम विवाह के 3 महीने में ही तलाक तक पाहुचा रिश्ता

Spread the loveबिरसानगर जोन नंबर 6 के निवासी रोशन सिंह से 3...

JharkhandRamgarhRanchi

जेएलकेएम के वार्ड-04 (दिगवार) अध्यक्ष राजेश कुमार और महासचिव बिट्टू कुमार मनोनीत हुए!

Spread the loveआज झारखण्ड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा,नगर कमिटी की एक महत्वपूर्ण बैठक...

Jharkhand

डीएवी पब्लिक स्कूल कथारा में मनायी गयी स्वामी श्रद्धानंद जी की जयंती।

Spread the loveबोकारो ब्यूरो विश्वकर्मा भारती बोकारो –डी ए वी पब्लिक स्कूल...