गुमला : गुमला बाईपास के पास से गुरुवार की रात करीब 10:30 बजे पुलिस ने भारी मात्रा में शराब जब्त की। ट्रक से टर्बो और किंगफिशर कंपनी के कुल 1020 पेटी बीयर बरामद किए गए, जिन्हें रुई के नीचे छुपाकर बिहार ले जाया जा रहा था। सभी बीयर की बोतलों पर “On Sale in Punjab Only” लिखा हुआ पाया गया। जब्त शराब में टर्बो केन का 730 पेटी (एक पेटी में 24 पीस केन बीयर) और किंगफिशर कंपनी का 500 एमएल का कुल 290 पेटी (एक पेटी में 24 बीयर) शामिल था। ट्रक में सवार दोनों व्यक्ति राजस्थान राज्य के बाड़मेर जिला अंतर्गत धीरासर नेत्रद गांव के निवासी हैं। उनकी पहचान 21 वर्षीय अकबर खान और 22 वर्षीय ट्रक चालक सुभान खान के रूप में हुई है।
इससे पूर्व गुमला एसपी हरीश बिन जमा को गुप्त सूचना मिली थी कि गुमला बाईपास के पास से भारी मात्रा में बीयर लदा ट्रक रांची जाने वाला है। सूचना के आधार पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सुरेश प्रसाद यादव के नेतृत्व में छापामारी दल का गठन किया गया। इस दल में गुमला थाना प्रभारी महेंद्र कुमार करमाली, पुलिस अवर निरीक्षक विनय कुमार महतो, सुनील कुमार और थाना के सशस्त्र बल शामिल थे।
छापामारी दल द्वारा बाईपास पर वाहन चेकिंग चलाया जा रहा था, तभी एक ट्रक बाईपास रोड से रांची की ओर आते दिखाई दिया। उसे रोकने का इशारा करने पर चालक ट्रक को तेजी से भगाने लगा। पुलिस द्वारा पीछा किए जाने पर ट्रक को रोका गया। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि ट्रक में रुई लोड है, लेकिन जांच करने पर रुई के नीचे छुपाकर रखी गई बीयर की पेटियां बरामद हुईं। शुक्रवार की दोपहर 12 बजे पुलिस अधीक्षक ने प्रेस वार्ता कर जानकारी दी और दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया।
Leave a comment