धनबाद आईपीएल क्रिकेट टूर्नामेंट पहला मैच हाफिज कॉलोनी चैलेंज और यतीमखाना स्टार के बीच खेला गया जिसमें हाफिज कॉलोनी चैलेंजर ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग किया यतीमखाना स्टार को महज 57 रन पर ढेर कर दिया वही सातों बार पांच विकेट नुकसान पर मैच आसानी से जीत ली गई मैच के होनहार रहे स्टार बॉलर प्रिंस सिन्हा जिन्होंने मैन ऑफ द मैच दिया गया इसके मुख्य अतिथि रहे कुणाल सिंह और राहुल सिंह उन्होंने भी अपनी टीम को तहे दिल से बधाई एवं शुभकामनाएं दी और कहा के बच्चे इसी प्रकार से अगर खेलेंगे और जीत दर्ज करेंगे तो मुझे लगता है कि आगे चलकर जिला स्तर एवं राज्य स्तर पर खेल कर अपना भविष्य भी बना सकते हैं
Leave a comment