हज़ारीबाग ऐथेलेटीक संघ के तत्वाधान से स्व सीजे नंदी हज़ारीबाग जिला जूनियर ऐथेलेटीक चैंपियनशिप 2022 का आयोजन कर्जन ग्राउंड मे किया गया।हज़ारीबाग मे ऐथेलेटीक कोई बढ़ावा देने और उनकी प्रतिभा को आगे बढ़ाने के उद्देश्य से कोच अजीत कुमार, साबिर हुसैन, मंसूर आलम, चंदेश्वर दास, सुबोध पासवान, रोशन दत्ता, जासिम खान इत्यादि के नेतृत्व मे हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी चैंपियनशिप का आयोजन किया गया।इसके चैंपियनशिप टूर्नामेंट के मुख्य अतिथि रूचि कुजूर सदस्य झारखण्ड राज्य बाल संरक्षण आयोग झारखण्ड सरकार, विशिष्ट अतिथि डीएवी प्राचार्य अशोक कुमार, एसबीआई मुख्यप्रबंधक साबिर, प्रो अजय शर्मा, समाजसेवी तापस चक्रवर्ती, उपस्थित थे।टूर्नामेंट मे 60मी,80 मी,300मी,600 मी,1600मी दौड़, ऊँची कूद, लम्बी कूद, भाला फेकना, चक्का फेकना, गोला फेकना, रिले दौड़ इत्यादि का आयोजन किया गया। विवेकानंद विद्यालय, संत रॉबर्ट्स विद्यालय, होली क्रॉस विद्यालय, डीएवी विद्यालय, जैक एंड जिल विद्यालय, गवर्नमेंट विद्यालय, संत रोबर्ट बालिका, उर्दू स्कूल खुटरा, इत्यादि लगभग 15 से अधिक विद्यालयों ने भाग लिया। जिसमें अंडर 12 बॉयज मे विजेता उर्दू स्कूल खुटरा, उपविजेता संत स्टीफन स्कूल रहा, गर्ल्स मे विजेता संत रोबर्ट गर्ल्स और उपविजेता जैक एन्ड ज़िल स्कूल रहा। अंडर 14 बॉयज मे विजेता संत स्टीफन स्कूल और उपविजेता उर्दू मिडिल स्कूल खुटरा रहा। वहीं अंडर 16 बॉयज मे विजेता संत स्टीफन स्कूल और उपविजेता उर्दू हाई स्कूल खुटरा और गर्ल्स मे विजेता गवर्नमेंट गर्ल्स प्लस टू स्कूल उपविजेता डीएवी स्कूल रहा। इस अवसर कोच गुडू सरिफुल्लाह,पर टी टी इंटरनेशनल अंपायर रविन्द्र कुमार, एनआईएस कोच वसीम अहमद, शुक्ला,अरबिंद कुमार, अनुप राजेश लकड़ा, अनुकम्पा रुंडा,प्रिय रंजन सिंह, मुद्दासार खान, सुबोध कुमार, सरफराज, काजल तिवारी, रानी कुमारी, प्रभात कुमार, अफरोज खान,गोविन्द कुमार इत्यादि उपस्थित हो कर कार्यक्रम कोई सफल बनाया।
Leave a comment