हजारीबाग। 13 मई 2025 की रात गुप्त सूचना पर हजारीबाग पुलिस ने अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अमित आनंद के नेतृत्व में छापेमारी की। मंडईखुर्द-सियारी चौक मार्ग के श्मशान घाट के पास दो मोटरसाइकिल सवारों — जितेन्द्र कुमार और हलधर मुंडा — को पकड़ा गया। उनके पास से 1.215 किग्रा अफीम और ₹1.10 लाख नकद मिला। पूछताछ के आधार पर लोहसिंघना थाना क्षेत्र के उत्तरी शिवपुरी मुहल्ले में छापेमारी कर एक किराए के मकान से 4.180 किग्रा अफीम और 10.200 किग्रा रसायन बरामद किया गया। NDPS Act के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई जारी है।
छापामारी दल में सदर एसडीपीओ अमित आनंद, थाना प्रभारी लोहसिंघना पुन्नू यादव, बड़ा बाजार ओपी प्रभारी बिट्टू कुमार रजक,स०अ०नि० ओम प्रकाश के साथ सशस्त्र बल मौजूद थे।
Leave a comment