झारखण्ड स्टेट रैंकिंग टेबल टेनिस चैंपियनशिप 2023,जो साहेबगंज के चाँद भैराव इंडोर स्टेडियम में दिनांक 04 अगस्त से 06 अगस्त तक सम्पन्न होगी। इस टूर्नामेंट में हज़ारीबाग जिला टेबल टेनिस संघ के 10 सदस्य टीम साहेबगंज के लिए प्रस्थान कर रही है। जिसमे हज़ारीबाग से खिलाड़ी के रूप में सत्यम सुधांशु, प्रतिक अग्रवाल, आयुष अग्रवाल, अनमोल राज, आदित्य कुमार, समित काशलीवाल, मुकुंद बादल, अर्णव अग्रवाल, राजवीर गोयल, अन्वी गोयल भाग लेंगें। इस चैंपियनशिप से खिलाड़ियों की राज्य स्तरीय रैंकिंग निर्धारित की जाती उसके बाद खिलाड़ी राज्य स्तरीय चैंपियनशिप में भाग लेकर झारखण्ड राज्य का प्रतिनिधित्व करने लिए राष्ट्रीय स्तरीय टूर्नामेंट में जाते है। हज़ारीबाग नीत-नये कीर्तिमान स्थापित करते आ रही है साथ में नये खिलाड़ी भी भाग ले रहें है।खिलाडी हज़ारीबाग के मौलाना आजाद स्टेडियम में प्रत्येक दिन कठिन परिश्रम कर रहें है उम्मीद है कि हज़ारीबाग जिला टेबल टेनिस संग के प्रयास से इस बार भी हज़ारीबाग के खिलाड़ी नाम रौशन करेंगे।रूचि कुजुर ने सन्देश दिया कि हज़ारीबाग टेबल टेनिस की टीम मजबूत है यह खिलाडी राज्य में हज़ारीबाग का नाम रोशन करेंगी।इस अवसर पर जिला खेल संघ के कार्यकारी अध्यक्ष रूचि कुजुर,सचिव भैया मुरारी सिन्हा,सह सचिव अनुप राजेश लकड़ा,अंतराष्ट्रीय अंपायर रविन्द्र कुमार, कोषाध्यक्ष अमित मल्होत्रा,बहादुर राम, कोच ज्योति यादव अभिभावक गण इत्यादि भारी सख्या में उपस्थित हो कर खिलाड़ियों को शुभकामनायें दिया।

Leave a comment