फतेहपुर:- आज दिनांक- 30.01.2023 को फतेहपुर प्रखण्ड क्षेत्र के आसनबेड़िया पंचायत अंर्तगत धासनियां जोरिया पर जल संसाधन विभाग लघु सिंचाई विभाग प्रमंडल जामताड़ा अंतर्गत फतेहपुर में राज्य संम्पोषित योजना के तहत श्रंखला बद्ध चेकडेम निर्माण कार्य का भूमि पूजन कार्यक्रम माननीय विधानसभा अध्यक्ष रबिन्द्र नाथ के कर करकमलों से सु संपन्न हुआ!
इस शुभ अवसर पर मुख्य अतिथि माननीय विधानसभा अध्यक्ष श्री रबिन्द्र नाथ महतो ने अपने संबोधन में कहा कि किसान को आत्मनिर्भर बनाने तथा सिचाई सुविधा शत प्रतिशत दिलाने हेतु झारखण्ड सरकार प्रतिबद्ध हैं! हर खेत को सिचाई हेतु पानी उपलब्ध कराने हेतु विधानसभा क्षेत्र के धासनियां में आज भूमि पूजन का कार्यक्रम में उपस्थित हुऐ, चेकडेम निर्माण हो जाने से पाथराबाद,धासनियां, बोराबाद,भातुडीह आदि गाँव के आम जनमानस एवं कृषक गणो को खरीफ, रबी फसल उपज हेतु साहायक सिद्ध होगी, ताकि किसानों की चेहरा खिला रहे इसके लिए आप सभी के हित में तरह तरह के योजना लाकर सर्वांगीण विकास एवं उन्नति के रस्ता पर अग्रसर हो नाला विधानसभा साथ ही आप सभी झारखंडी के हित कि रक्षा हेतु झारखण्ड सरकार लगातार जनकल्याण कारी कार्य करते हुए आ रही है !
इस शुभ अवसर झा मु मो जिला सचिव परेश यादव, प्रखण्ड सचिव वकिल सोरेन,प्रखण्ड उपाध्यक्ष कृष्ण गोपाल महतो, प्रखण्ड अध्यक्ष अशोक महतो,कोषाध्यक्ष अनंत देव यादव, हिदायत मियाँ, कामेश मंडल, अशिम मंडल, गया प्रसाद मंडल, रामेश्वर किस्कू, बिमल मंडल, सदानंद साधु, पाथराबाद के ग्राम प्रधान, सयिम अंसारी, राजेश मंडल, शान्ति गोपाल,इमतियाज अंसारी, मनोधन सोरेन, पानसर मरांडी, संवेदक गौर यादव, आदि उपस्थित थे!
Leave a comment