हजारीबाग

प्रचंड ठंड के बीच एच.जेड.बी आरोग्यम अस्पताल का निःशुल्क मेगा ब्रेन व स्पाइन शिविर सफल

Share
Share
Khabar365news

सुबह 10 से शाम 4 बजे तक चला शिविर, 200 से अधिक मरीजों ने लिया लाभ

एचजेडबी आरोग्यम अस्पताल का लक्ष्य समाज के हर वर्ग तक विशेषज्ञ स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाना है : हर्ष अजमेरा

प्रचंड ठंड के बावजूद लोगों की भागीदारी यह दर्शाती है कि ऐसे शिविरों की आवश्यकता कितनी अधिक है। अस्पताल की पूरी टीम ने समन्वय के साथ काम कर मरीजों को बेहतर सुविधा देने का प्रयास किया : जया सिंह

हजारीबाग

हजारीबाग जिले के प्रतिष्ठित एच.जेड.बी आरोग्यम अस्पताल में आयोजित निःशुल्क मेगा ब्रेन (मस्तिष्क), स्पाइन एवं नस रोग जांच शिविर रविवार को प्रचंड ठंड के बावजूद पूरी सफलता के साथ संपन्न हुआ। शिविर का संचालन सुबह 10 बजे से संध्या 4 बजे तक निरंतर किया गया। कड़ाके की ठंड के बावजूद लोगों के उत्साह में कोई कमी नहीं दिखी और शहरी क्षेत्र के साथ-साथ ग्रामीण इलाकों से भी बड़ी संख्या में लोग शिविर में पहुंचे। इस शिविर में करीब 200 से अधिक मरीजों ने अपनी सहभागिता दर्ज कराई और विशेषज्ञ चिकित्सकों से परामर्श प्राप्त किया। शिविर में रांची से आए प्रख्यात न्यूरोसर्जन डॉ. विकास कुमार एवं डॉ. आर. के. सिंह ने मरीजों की गहन जांच की। इस दौरान सिरदर्द, चक्कर, मिर्गी, ब्रेन ट्यूमर, दिमाग में खून का थक्का, लकवा, सिर में चोट के बाद की जटिलताएं, गर्दन व कमर दर्द, स्लिप डिस्क, स्पाइनल इंजरी, नस दबने की समस्या, हाथ-पैर में झनझनाहट, जोड़ों का दर्द सहित बच्चों में जन्मजात लकवा और मानसिक विकास से जुड़ी समस्याओं को लेकर बड़ी संख्या में मरीज पहुंचे। शिविर में पहुंचे मरीजों ने अस्पताल द्वारा किए गए इस निःशुल्क आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के शिविर आर्थिक रूप से कमजोर एवं ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों के लिए बेहद लाभकारी साबित होते हैं, क्योंकि उन्हें विशेषज्ञ चिकित्सकों की सेवाएं एक ही स्थान पर निःशुल्क मिल जाती हैं। शिविर के दौरान दोनों चिकित्सकों ने मीडिया से संयुक्त रूप से बातचीत करते हुए कहा कि वर्तमान समय में ब्रेन, स्पाइन और नसों से जुड़ी बीमारियों के प्रति लोगों में जागरूकता बेहद आवश्यक है। समय पर जांच और सही परामर्श से गंभीर बीमारियों से बचा जा सकता है। उन्होंने कहा कि सिरदर्द, हाथ-पैर में सुन्नता, कमजोरी या बार-बार चक्कर आने जैसी समस्याओं को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए और शुरुआती लक्षणों पर ही चिकित्सक से संपर्क करना चाहिए। अस्पताल के निदेशक हर्ष अजमेरा ने कहा कि एच.जेड.बी आरोग्यम अस्पताल का उद्देश्य केवल उपचार ही नहीं, बल्कि समाज के प्रत्येक वर्ग तक बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाना है। इसी उद्देश्य के तहत निःशुल्क चिकित्सा शिविरों का आयोजन किया जाता है, ताकि जरूरतमंद लोगों को समय पर विशेषज्ञ चिकित्सा परामर्श मिल सके। उन्होंने बताया कि भविष्य में भी ऐसे स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन निरंतर किया जाएगा। वहीं अस्पताल की प्रशासक जया सिंह ने शिविर के सफल आयोजन पर संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि अस्पताल की पूरी टीम ने समन्वय के साथ कार्य किया,जिससे मरीजों को किसी प्रकार की असुविधा नहीं हुई। उन्होंने कहा कि मरीजों की बढ़ती संख्या यह दर्शाती है कि लोगों का अस्पताल पर विश्वास लगातार मजबूत हो रहा है।
शिविर के समापन पर अस्पताल प्रबंधन ने सभी चिकित्सकों, स्वास्थ्यकर्मियों एवं सहयोगियों का आभार व्यक्त किया, वहीं मरीजों और उनके परिजनों ने भी इस जनहितकारी पहल के लिए एच.जेड.बी आरोग्यम अस्पताल के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया।

Share

Leave a comment

Leave a Reply

Categories

Calender

December 2025
M T W T F S S
1234567
891011121314
15161718192021
22232425262728
293031  







Related Articles
हजारीबाग

कटकमसांडी में विकास, सख्ती और सुशासन का संदेश,विधायक प्रदीप प्रसाद के साथ बीडीओ पूजा कुमारी की सक्रिय भूमिका रही केंद्र में

Khabar365newsकटकमसांडी प्रखंड में शनिवार का दिन विकास कार्यों, जनसमस्याओं के त्वरित समाधान...

हजारीबाग

हजारीबाग में ड्रिंक एंड ड्राइव पर सख्ती, पीटीसी चौक पर चला विशेष जांच अभियान

Khabar365newsहजारीबाग: सड़क सुरक्षा को लेकर हजारीबाग पुलिस पूरी तरह सतर्क नजर आ...

हजारीबाग

HJCPL 2025 सीजन–1 का भव्य उद्घाटन, संजय सिंह स्टेडियम में खेल, संस्कृति और सामाजिक एकता का शानदार संगम

Khabar365newsहजारीबाग :हजारीबाग के प्रतिष्ठित संजय सिंह स्टेडियम में शनिवार को हजारीबाग जैन...

हजारीबाग

नगर आयुक्त के निर्देश पर छड़वा डैम WTP में सफाई अभियान शुरू, जलापूर्ति रहेगी पूरी तरह सुचारु

Khabar365newsहजारीबाग : नगर आयुक्त, नगर निगम हजारीबाग के स्पष्ट निर्देश पर छड़वा...