

NMOPS / JHROTEF की हजारीबाग, कोडरमा, चतरा के सभी संवर्ग के सेवानिवृत्त राज्य कर्मचारियों की एक महत्वपूर्ण बैठक दिनांक – 16/05/2023 समय 11 बजे गुरु गोविंद सिंह पार्क हजारीबाग में रखी गई है. बैठक का महत्वपूर्ण एजेंडा 2004 के बाद सेवानिवृत्त वैसे कर्मचारी जिनको पुरानी पेंशन का लाभ नहीं मिला है उनको पुरानी पेंशन का लाभ दिलाना है साथ ही पेंशन से जुड़ी अन्य मुद्दों पर बात करना शामिल है.JHROTEF /NMOPS के सेवानिवृत्त कर्मचारी प्रकोष्ठ के हज़ारीबाग़ जोन के प्रभारी श्री जगदीश राम की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया जाना है. यह जानकारी प्रांतीय मुख्य मिडिया प्रभारी श्री अमित राम ने दी. संगठन सचिव रोशन मरांडी हज़ारीबाग़ जोन ने कहा की जल्द ही सभी सेवानिवृत्त कर्मचारी को सेवानिवृत्ति तिथि से ही पेंशन बहाल होगी. हज़ारीबाग़ इकाई के जिला संयोजक रंजीत वर्मा आह्वान किया है कि हज़ारीबाग़ जोन के सभी सेवानिवृत्त कर्मचारी अनिवार्य रूप से बैठक में सम्मिलित हो.
Leave a comment