रिपोर्ट: ब्यूरो मंसूर खान रामगढ़
रामगढ़ जिले के बरका सयाल क्षेत्र हिंदेगिर परियोजना छापर में प्रोजेक्ट आफिसर रामेश्वर मुंडा,दास गुप्ता स्टाफ आफिसर लेंड आफ रेवेन्यू सहित सीसीएल के अधिकारी शौर्य कुमार ने प्रोजेक्ट चालू कराने को लेकर हिंदेगिर परियोजना का निरीक्षण कर ग्रामीणों के साथ ड्रमबीट मीटिंग का आयोजन किया गया, बता दें यह वार्ता प्रबंधन और संचालन से जुड़ी बैठकें थी जो पूरी तरह से ग्रामीणों की सेवा हक अधिकार और परिचालन को सुचारू रूप से चालू करने को लेकर सभी का आपसी सर्वसम्मति सामंजस्य बनाने का काम किया गया। हालांकि इससे पूर्व भी बरका सयाल महाप्रबंधक के आदेश पर हिंदेगिर परियोजना को चालू कराने को लेकर ग्रामीणों के साथ बैठक की गई थी लेकिन लैंड यूजर का मामला फंसने पर ग्रामीणों का सर्वसम्मति नहीं बन पाई थी,
ऐसे में आज फिर एक बार बरका सयाल महाप्रबंधक के निर्देश पर हिंदेगिर परियोजना पदाधिकारी रामेश्वर मुंडा सीसीएल के अन्य पदाधिकारी के मौजूदगी में परियोजना क्षेत्र अंतर्गत ग्रामीणों के साथ बैठक की गई और हिंदेगिर प्रोजेक्ट को जल्द चालू कराने को लेकर आपसी सहमति सामंजस्य स्थापित किया गया, हालांकि सूत्रों के बयान अनुसार अभी भी लैंड इक्वेशन का एक पेंच फंसीं हुई है जो सीसीएल प्रबंधन द्वारा लैंड इक्वेशन के लिए लिखित अप्रूवल के माध्यम से मिनिस्ट्री के पास जाएगा और हिंदेगिर प्रोजेक्ट को पुनः चालू किया जाएगा, मुख्य रूप से नर्सिंग मांझी, अरविंद मरांडी, कृष्णा लोहार, निर्मल मुर्मू, महावीर लोहार, बाबू राम मांझी, बिनोद लोहार,राजन मुंडा, तिभरू मुंडा,बिनूराम मुर्मू, दुर्गा सोरेन, कृष्णा मुर्मू,सूरज मरांडी इत्यादि ग्रामीण मौजूद थे