धनबाद केंदुआडीह थाना अंतर्गत हाजरा बस्ती में एक युवक को चाकू मारकर किया घायल मामला पहुंचा थाना घायल युवक को इलाज के लिए एनएमसीएच में में भर्ती कराया गया और मारने वाले युवक को लोगों ने पकड़कर केंदुआडीह थाना के हवाले कर दिया आए दिन अधिकांश घटनाएं कोयला चोरी के कारण हो रही है सूत्रों के अनुसार घटनास्थल से महज कुछ ही दूरी पर तस्करों का कई अवैध डीपू चल रहा है लेकिन प्रशासन और कभी ध्यान नहीं देती है खबर लिखे जाने तक कारणों का पता नहीं चल पाया है वही केंदुआडीह थाना ने बताया कि मामले की जांच चल रही है
Leave a comment