वाहन चालक व मालिक ने शार्टसर्किट से जलने का सन्हा दर्ज कराया।
डकरा : खलारी थाना क्षेत्र में अज्ञात हथियारबंद अपराधियों के द्वारा मध्य रात्रि को एक हाइवा जलाने का मामला प्रकाश में आया। हालांकि हाइवा मालिक व चालक के अनुसार जला हुआ हाइवा शर्ट शर्किट गॉन से जला है। घटना बीते रात्रि लगभग 12:30 का बताया जाता है। हाइवा जेएच01टी 9938 खलारी सीमेंट फैक्ट्री से कोयला गिराकर वापस अशोका कोयला लाने के लिए जा रहा था। इतने में कोयला वाहन विश्रामपुर पंचायत भवन के नजदीक बड़कीटाँड़ के पास कोयला साइडिंग रोड में आग लग गया। हाइवा सीमेंट फैक्ट्री आरपीएल कंपनी में कार्य हाइवा मालिक मालिक अरुण कुमार सोनी व चालक विश्वनाथ महतो ने खलारी थाना में मध्य रात्रि शर्त सर्किट से हाइवा जलने का सन्हा दर्ज कराया है।
जलाया गया हाइवा की घटना पर मिट्टी भर कर शार्टसर्किट का नाम दिया गया। :-
अपराधियो के द्वारा हाइवा जलाने के मामला को शॉर्टसर्किल बताकर लीपापोती की गयी।जली हुई साइड तरह से मिट्टी भर दिया गया। ठीक उसी तरह जैसे अंधेरा होने के बाद उजाला हो जाती है। लीपापोती करते हुए सीमेंट फैक्ट्री में चल रहे हाइवा को अपराधियों के द्वारा मध्य रात्रि आग के हवाले कर देने के बाद सुबह होने से पहले और दिन होते होते शार्टसर्किट से जलने की बात होने लगी। हालांकि सूत्रों के हवाले से खबर है कि बड़की टाँड़ में अज्ञात हथियारबंद 10 से 12 की सांख्य में आये,और चालक को उतारकर पीटा उसके बाद वाहन को आग के हवाले कर दिया गया। वही सूत्र बताते है कि एक दूसरा खाली हाइवा में दो चार राउंड हवाई फारिंग भी किया गया। वही खलारी थाना क्षेत्र के चौक चौराहों में गाहे बगाहे चर्चा करते हुए लोग नजर आए कि जला हुआ वाहन के चालक अपने फैक्ट्री प्रबंधन को अपने साथ बीती हुई घटना को बताया कि अज्ञात अपराधियों ने चालक के साथ मारपीट किया। उसके बाद हाइवा आग लगा दिया गया। वही एक और हाइवा पर फायरिंग भी किया गया। जो कि घटना स्थल से भाग गया। घटना के बाद दूसरा हाइवा को अनियत्र किसी अन्य गैरेज में खड़ा कर दिया गया है।
Leave a comment