देवघर /संतोष शर्मा :
उपायुक्त सह जिला दण्डाधिकारी श्री विशाल सागर की अध्यक्षता में जिला अनुकंपा समिति की समीक्षा बैठक समाहरणालय सभागार में आयोजित की गई। इस दौरान उपायुक्त ने संबंधित सभी विभिन्न विभागों, प्रखण्डों तथा अंचलों से आये अनुकम्पा से संबंधित सभी मामलों के साथ रिक्त पदों, पेंशन से जुड़े मामलों की समीक्षा करते हुए विभिन्न कार्यालयों में सेवा निवृत हुए कर्मियों के बाद रिक्त पदों की जानकारियों से अवगत हुए। साथ ही अनुकम्प व पेंशन से जुड़े मामलों का त्वरित निष्पादन करने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया।
इसके अलावे उपायुक्त श्री विशाल सागर द्वारा संबंधित विभाग के अधिकारियों को निदेशित किया कि अनुकम्पा से संबंधित आवेदनों पर किसी प्रकार की आपत्ति है या नहीं इसकी भी जांच करा ले। आगे जिला अनुकंपा समिति की बैठक में आए हुए मामलों में 13 मामलों को जांच उपरांत उपायुक्त द्वारा स्वीकृत किया गया। साथ ही उपायुक्त ने अन्य मामलों की जांच करने के पश्चात अगली बैठक में निर्णय करने का निर्देश दिया गया।
बैठक के दौरान उपरोक्त के अलावे उप विकास आयुक्त डॉ0 कुमार ताराचंद, अनुमंडल पदाधिकारी श्री दीपांकर चौधरी, स्थापना उपसमाहर्ता श्री परमेश्वर मुंडा, राज्य कर पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता पथ प्रमंडल, सहायक जनसम्पर्क पदाधिकारी श्री रोहित कुमार विद्यार्थी एवं संबंधित विभाग के अधिकारी आदि उपस्थित थे।
Leave a comment