पर्व के दौरान बिजली सम्बन्धित सयस्याओं की होगी तत्काल निदान
कटकमसांडी (हजारीबाग) रामनवमी पर्व के मद्देनजर बिजली से सम्बन्धित किसी भी समस्या से तत्काल निपटने के लिए विभाग द्वारा कटकमसांडी पावर हाउस को कंट्रोल रूम बनाया गया है। कार्यपालक अभियंता अंगेश कुमार व एसडीओ दुर्गा रानी केरकेट्टा के निर्देश पर क्षेत्र में पर्व के दौरान बिजली समस्या दूर करने के लिए यह कदम उठाया गया है, जिसका संचालन जेई अमित कुमार शर्मा द्वारा किया जा रहा है। इसके लिए विभाग के अधिकारियों व बिजली कर्मियों का मोबाइल नंबर भी अंकित किया गया है।
–कार्यपालक अभियंता अंगेश कुमार–9431135708
–एसडीओ दुर्गा रानी केरकेट्टा–9431135715
–कटकमसांडी पावर हाउस–9102707157
–मुमताज शाह आलम–8210432457
–दीपक कुमार दास–8789449049
–दिनेश पासवान–9546784050
जेई अमित कुमार शर्मा ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र में बिजली से सम्बन्धित किसी भी समस्या उत्पन्न होने पर क्षेत्रवासी उक्त नंबर पर जानकारी देकर तत्काल लाभ ले सकते हैं। बिजली विभाग के अधिकारी व कर्मी हमेशा उपलब्ध रहेंगे।
Leave a comment