भगवान बिरसा मुंडा के जन्म स्थली उलिहातु, खूंटी में लखमीचंद विशम्भरनाथ स्मृति परिसर आशीष मसाले, आगरा के सौजन्य से वनवासी कल्याण केंद्र द्वारा संचालित बिरसा शिशु मंदिर के नव निर्मित भवन का उद्घाटन समारोह दिनांक 3 जुलाई 2025 को हर्षोल्लास पूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुआ।
इस कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ मुख्य अतिथि राधेश्याम अग्रवाल ,समाजसेवी आगरा, भगवान सहाय -अखिल भारतीय सह संगठन मंत्री, कल्याण आश्रम, सुखराम मुण्डा- प्रपौत्र भगवान बिरसा मुंडा, अनुराधा भाटिया -अखिल भारतीय सह महिला प्रमुख,डॉo पंकज भाटिया-अखिल भारतीय आरोगय प्रमुख, देवव्रत पाहन-क्षेत्र संघचालक,गोपाल अग्रवाल, राजु अग्रवाल , नमिता अग्रवाल, सूदन मुण्डा -प्रांत अध्यक्ष, वनवासी कल्याण केंद्र, डॉ0 तनुजा मुण्डा -अध्यक्ष श्रीहरि वनवासी विकास समिति द्वारा दीप प्रज्ज्वलित व पुष्पर्चित कर किया।

संजेश मोहन ठाकुर-सह मंत्री श्रीहरि वनवासी विकास समिति ने कार्यक्रम की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वनवासी कल्याण केंद्र के शिक्षा आयाम के माध्यम से सुदूर जनजाति क्षेत्रों में संस्कार युक्त शिक्षा देने का कार्य किया जा रहा है, इसमें दानदाताओं का सहयोग हमें ऊर्जापुर्वक कार्य करने में प्रेरणा देता है।
मुख्य वक्ता भगवान सहाय ने कल्याण आश्रम के कार्यों के विषय में विस्तार पूर्वक चर्चा किया।उन्होंने कहा कि सरस्वती शिशु मंदिरों के माध्यम से हम ऐसी शिक्षा प्रदान करना चाहते हैं, जिससे बच्चे भारतीय संस्कृति एवं संस्कार युक्त होकर देश के सच्चे व जिम्मेवार नागरिक बनकर राष्ट्र की सेवा में अग्रसर हो सकें। जब दानदाताओं के माध्यम से बच्चों के पढ़ाई हेतु इस प्रकार के भवनों का निर्माण कराया जाता है तो इस कार्य में लगे कार्यकर्ताओं में प्रेरणा का भाव जागृत होता है।उन्होंने भवन निर्माण हेतु सहयोग करने वाले दानदाताओं का आभार प्रकट किया।
मुख्य अतिथि राधेश्याम अग्रवाल ने कहा कि नवनिर्मित भवन में यहाँ के बच्चे ठीक प्रकार से पढ़ाई करें व देश एवं समाज के हित में कार्य करें।
अध्यक्षीय संदेश डॉ0 तनुजा मुण्डा
ने एवं धन्यवाद ज्ञापन धनंजय सिंह ने किया।
इस अवसर पर करीब 300 मिस्त्री,मजदूरों एवं ग्रामीणों को धोती साड़ी देकर सम्मानित किया गया। उपस्थित अतिथियों द्वारा वृक्षारोपण कर एवं 300 घरों में पौधा वितरण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया।

मंच संचालन दीन बन्धु सिंह एवं अतिथि परिचय जगमोहन बड़ाइक ने कराया।
इस अवसर पर क्षेत्र संगठन मंत्री प्रफुल्ल आकांत, प्रांत शिक्षा प्रमुख सुभाष चन्द्र दुबे, प्रांत संगठन मंत्री सुशील मराण्डी, दीनदयाल शर्मा, नवीन परमार जी (इंजीनियर), देवनंदन सिंह , प्रांत कोषाध्यक्ष पवन मंत्री, क्षेत्रीय नगरीय कार्य प्रमुख हीरेन्द्र सिन्हा, श्रीहरि के कोषाध्यक्ष अनिरुद्ध कुमार, विजय चौधरी, मनोज प्रसाद, नौरी पूर्ति सहित सैकड़ों ग्रामीण महिला-पुरूष व बच्चे उपस्थित रहे।
Leave a comment