जीएम संध्याकालीन महाविद्यालय, इचाक के एन.एस.एस टीम के द्वारा ग्राम सिझुआ में सात दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन मुख्य अतिथि विनोबा भावे विश्वविद्यालय हजारीबाग के एन एस एस कोऑर्डिनेटर डॉ. जॉनी रुफीना तिर्की मैम,इचाक प्रखंड के उप प्रमुख सत्येंद्र कुमार मेहता, गोहरबंदा पंचायत के मुखिया रंजीत कुमार मेहता, जीएम संध्याकालीन महाविद्यालय के सचिव शंभू कुमार, सिझुआ उच्च विद्यालय के चंद्रधारी मेहता,ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कार्यक्रम का उद्घाटन कि किया गया। डॉ.जॉनी रुफीना तिर्की ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना राष्ट्रीय स्तर के विकास की रूप-रेखा के लिए एक सबसे बड़ी संस्था है। जिसका थीम है,मैं नही पहले आप। अर्थात यह योजना हमें सिखाती है की किसी भी कार्य का प्रमुख उद्देश्य समाज हित में होना चाहिए। इस साप्ताहिक कार्यक्रम के तहत ग्राम सिझुआ तथा पिछड़ी आदिम विरहोर जनजाति कि दसाओं,उनकी आर्थिक स्थिति,उनकी स्वास्थ्य की स्थिति,स्वच्छता आदि की जानकारी प्राप्त कर उन्हे जागरूक करना प्रमुख उद्देश्य है।इसके लिए ग्राम सिझुआ को गोद लेकर उसके उत्थान के लिए महाविद्यालय के एन.एस.एस.के स्वयंसेवक छात्र- छात्राओं के द्वारा सात दिवसीय जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इस कार्यक्रम का संचालन शिक्षक रत्नेश कुमार राणा ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में एन.एस.एस के प्रभारी उमेश ठाकुर, महाविद्यालय प्रभारी पंकज कुमार, शिक्षक दयानंद कुमार यादव,विनय कुमार मेहता,अजीत हंसदा,नीलिमा कुजूर,अजीत प्रसाद,संजीत कुमार यादव,प्रीति कुमारी,अजय कुमार,आस्था कुमारी और भारी संख्या में विद्यार्थियों ने सहयोग किया।

Leave a comment