इचाक स्थित मानव विकास द्वारा संचालित विद्यालय कैंपियन बेसिक अकेडमी में मंगलवार कोआधुनिक कंप्यूटर लैब का उद्घाटन प्रखंड विकास पदाधिकारी श्रीमती रिंकू कुमारी , सचिव श्री बीरबल प्रसाद एवम प्रचार्या श्रीमती सुरभि वर्मा के द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर किया गया। मौके पर उपस्थित बीडीओ श्रीमती रिंकू कुमारी ने कहा कि आज का युग कंप्यूटर का युग है इसलिए हम सभी को कंप्यूटर का ज्ञान होना चाहिए। बीरबल प्रसाद ने कहा कि आज की शिक्षा की कल्पना बिना कंप्यूटर ज्ञान के नही कर सकते इसलिए हमने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के लिए एक आधुनिक कंप्यूटर लैब का निर्माण करवाया है ताकि बच्चों का सम्पूर्ण विकास हो सके। इस अवसर पर प्रबंधक गणेश शंकर ने भी अपनी बाते रखी , उन्होंने कहा कि गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा देना विद्यालय का एकमात्र उद्देश्य है। वहीं प्राचार्य सुरभि वर्मा ने कहा कि विद्यालय में आधुनिक कंप्यूटर लैब हो जाने से विधर्थियों को शहरो के विद्यालय में नहीं जाना पड़ेगा। कम्प्यूटर शिक्षक गौरव कुमार ने जानकारी देते हुए कहा कि पुरा कम्प्यूटर लैब पुरी तरह से वाई- फाई से लैस और आधुनिक है।इस अवसर पर विद्यार्थी काफी उत्साहित नजर आए।कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी शिक्षकों का सराहनीय योगदान रहा।
Leave a comment