रैयत विस्थापित मोर्चा की सात सूत्री मांगी को लेकर 16 जनवरी से होने वाली पिपरवार क्षेत्र में अनिश्चित्कालीन बंदी जारी। बंदी के दौरान रैयत विस्थापित मोर्चा के बिलारी, कीचटो, चिरैयाँतांड बेंती, आदि गांव के सैकड़ो लोगो ने अशोका एक नंबर कांटा घर के समीप धरना पर बैठे । धरना में बैठे लोगों की मांग थी कि सेल नही तो रेल नही,उत्पादन का 50 प्रतिशत कोयला रोड सेल के माध्यम से भेजा जाय, डीएवी स्कूल को चालू किया जाय,जिसकी जितनी हिस्सेदारी उतनी भागेदारी,श्रमिक संगठन प्रतिनिधियो उनके रिस्तेदारो को ठेकेदारी में मुक्त किया जाय आदि मांग शामिल थे। मौके पर इकबाल हुसैन, अर्जुन गंझू,सुखी गंझू,अनिल चौबे,मोहमद ताज,विकाश दुबे,रामचंद्र उराँव, सोमार गंझू, महेंद्र गंझू, फागु गंझू,रामबालक गंझू, सहित सैकड़ों पुरुष महिलाएं मौजूद थे।
Leave a comment