इचाक: सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मे एएनएम, जीएनएम संघ और पारा चिकित्सा कर्मी संघ के संयुक्त आह्वान पर स्वास्थ्य विभाग एनएचएम जीएसएसीएस में कार्यरत अनुबंध कर्मियों ने आयोजन, नियमितीकरण करने समेत कई मांगो को लेकर धरना पर बैठे हैं। यह धरना दूसरा दिन भी सभी कर्मी अपने मांगो पर डटे रहे। धरना स्थल पर बैठने के कारण मरीजों के साथ कई समस्याएं उत्पन्न हो रही है। कर्मियों ने बताया की हड़ताल पर बैठने के पूर्व संघ के द्वारा झारखंड के मुख्यमंत्री, राज्यपाल को अपनी मांगों से अवगत कराया गया था लेकिन अभी तक पूरा नहीं हो पायी । मांगे पूरी नही होने की स्थिति में स्वास्थ्य कर्मी अनिश्चित कालीन हड़ताल पर बैठे रहेंगे। संघ ने कहा कि 24 जनवरी तक यदि हमारी मांगो को नही पूरा किया तो आमरण अनशन करने की चेतावनी दी है। धरना में बैठने वालों में रमेश प्रसाद गुप्ता, दीपक कुमार, आनंद कुमार, अमलेश कुमार यादव, ज्योति कुमारी, विनीता कुमारी, सावित्री कुमारी, रंजना कुमारी, सपना कुमारी, अंजू कुमारी, माधुरी कुमारी, जॉय अवद्या, सोनी मेहता, पिंकी कुमारी, सुषमा कुमारी, अंजली कुमारी, कुमकुम कुमारी, सानू कुमार शामिल थे।
Leave a comment