
हजारीबाग। आईसेक्ट विश्वविद्यालय, हजारीबाग के तरबा-खरबा स्थित मुख्य कैंपस परिसर में मंगलवार को हर्षोल्लास से स्वतंत्रता दिवस मनाया गया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ पीके नायक ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और तिरंगे को सलामी दी। राष्ट्रीय गान और राष्ट्रीय गीत के बाद कुलपति डॉ पीके नायक ने आज़ादी की अहमियत पर प्रकाश डालते हुए कहा कि जिन मुश्किलों, कुर्बानियों और लंबे संघर्षों के बाद जो आज़ादी मिली, वह हम सभी भारतवासियों के लिए अमूल्य है लेकिन यह भी ध्यान रखना आवश्यक है कि जो सपना देश के लिए हमारे स्वतंत्रता सेनानियों ने देखे थे, उसे पूरा करने के लिए हर भारतीय का योगदान महत्वपूर्ण है। वहीं आईसेक्ट विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ मुनीष गोविंद ने कहा कि देश के खातिर अपने जान न्योछावर करने वाले वीर शहीदों और देश के महान स्वतंत्रता सेनानियों के जीवन से आज के युवाओं को प्रेरणा लेनी चाहिए। साथ ही हमें राष्ट्र निर्माण, देश के विकास और रक्षा का भी संकल्प लेना चाहिए। इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम भी पेश किए गए, जिसमें विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों ने देशभक्ति से ओतप्रोत कई अहम प्रस्तुतियां दी। इस दरम्यान खेल प्रतियोगिता भी आयोजित की गई, जिसमें प्राध्यापक-प्राध्यापिकाएं व कर्मियों ने हिस्सा लिया। मंच संचालन डॉ रोजीकांत ने किया। इस मौके पर डीन एडमिन डॉ एसआर रथ, एआर माधवी मेहता, सीएस एंड आईटी डीन डॉ बिनोद कुमार समेत विश्वविद्यालय के सभी प्राध्यापक-प्राध्यापिकाओं व कर्मियों के साथ साथ बड़ी संख्या में विद्यार्थी मौजूद थे।
Leave a comment