
शांति समिति सदस्य सह समाज सेवी स राजद के वरिष्ठ नेता संजर मलिक ने एक बार फिर रमज़ान के पवित्र महीने के रोजे़ से रह कर राम नवमी में झांकियो के साथ चल रहे भक्तों से गले से मिलते शुभकामनाएं मुबारकबाद बधाईयां देते रहे एवं गंगा जमनी तहज़ीब की मिसाल एक बार पुनः पेश की जो पिछले तीन दशकों से इस एक्ता प्रेम सौहार्द अमन भाईचारगी सद्भाव कायम रहे उनका यह प्रयास रहा जिला प्रशासन का सहयोग भी हमेशा ही तेवहारों में करते आएं हैं यही वजह से ये अवाम के दिलों में अपनी एक अलग पहचान रखते।

Leave a comment