
भाजपा मणिपुर सरकार महिलाओं पर अत्याचार करना बंद करें– संजीव बेदिया
इंडिया का हजारीबाग परिसदन भवन में बैठक किया गया जिसकी अध्यक्षता झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय सचिव सह झारखंड राज्य परिवहन प्राधिकार सदस्य संजीव कुमार बेदिया एवं संचालन नीलकंठ महतो ने किया बैठक का मुख्य उद्देश्य मणिपुर राज्य में भाजपा की सरकार मैं दो आदिवासी महिलाओं को निर्वस्त्र कर गली- मोहल्ले चौक चौराहे में घुमाया गया है उसी के के विरोध में इंडिया एक दिवसीय महा सभा का आयोजन न्यू समरन्यायालय के समक्ष किया जाएगा श्री बेदिया ने कहा मणिपुर सरकार मैं आदिवासी मूलनिवासी बहन बेटियों और महिलाओं पर अत्याचार बहुत ही ज्यादा किया जा रहा है यह देश आदिवासी मूल निवासियों का है, आदिवासी मूल निवासी को शोषण करना भाजपा सरकार बंद करें,मौके पर उपस्थित झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय सचिव सह संयोजक मंडल अध्यक्ष संजीव कुमार बेदिया कांग्रेस नेता मुन्ना सिंह ,मंडली सदस्य
नीलकंठ महतो ,टेकोचंद महतो, मोहम्मद इजहार ,सोनाराम मांझी, रामकिशोर मुर्मू, झामुमो के नेतागण विनोद विश्वकर्मा ,संजय सिंह, सफीउल्लाह अंसारी ,राकेश मिश्रा, संजय गुप्ता, बालेश्वर महतो, अनन्या मुखर्जी ,रश्मि टूडू ,संजय तिर्की , रंजीत पांडे ,मनोहर राम श्रीनाथ महतो नंदू प्रसाद, मोहम्मद कौसर ,बालेश्वर साव, निसार अहमद, नौशाद आलम, नजीर अख्तर , राजा मोहम्मद, कपिल देव चौधरी, रूपेश प्रजापति, किशोर महतो, उज्जवल कुमार सिंह, सरफराज अहमद, मनोज मोदी दीपक राय ,दिलीप बर्मा, लखन लाल महतो .नारायण दास.बालेश्वर प्रसाद ,रवि सिंह ,मोहम्मद अब्दुल्ला ,आसिन खान ,दीपनारायण महतो, प्रसाद, उमेश गुप्ता, गुलजार अहमद ,इत्यादि लोग उपस्थित थें।
Leave a comment