दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में एशिया कप 2025 के सुपर-4 मुकाबले में भारत और पाकिस्तान आमने-सामने हैं. टॉस जीतकर भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने पहले गेंदबाजी चुनी. टीम इंडिया में जसप्रीत बुमराह और वरुण चक्रवर्ती की वापसी हुई है, जबकि अर्शदीप और हर्षित राणा को बाहर बैठना पड़ा. पाकिस्तान ने भी अपनी प्लेइंग इलेवन में दो बदलाव किए हैं. दिलचस्प यह रहा कि मैच से पहले एक बार फिर सूर्या ने पाकिस्तानी खिलाड़ी से हाथ मिलाने से परहेज़ किया.
पाकिस्तान की ओर से फखर जमां और फरहान ने पारी की शुरुआत की. पहले ही ओवर में अभिषेक शर्मा ने फरहान का कैच टपका दिया, जिससे पाक टीम को राहत मिली. शुरुआती छह रन बनाने के बाद पाकिस्तान को तीसरे ओवर में करारा झटका लगा. हार्दिक पंड्या ने फखर जमां (15 रन) को संजू सैमसन के हाथों कैच कराया. तीन ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 26-1 है.
Leave a comment