बजट पर प्रतिक्रिया। 2023-24 का आम बजट दिशाहीन और छलावा है। साहिर खान, डिस्ट्रिक्ट चीफ कोऑर्डिनेटर, जवाहर बाल मंच ने आम बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा के, देश में जब महंगाई अपने चरम सीमा पर है, ऐसे में महंगाई से राहत देने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। सरकार किसानों की आय को दोगुना करने का वादा तो करती है लेकिन वर्तमान बजट में फसलों का एमएसपी तक निर्धारित नहीं की गई है। युवाओं और गृहणियों को भी घोर निराशा हाथ लगी है। महंगी होती गैस और पेट्रोल – डीजल के दामों में होता इज़ाफ़ा, रोजमर्रा की जरूरतों के सामानों के दामों को बढ़ाएंगे। कोयला राजधानी धनबाद और अकूत संपदा के स्वामी झारखंड राज्य की पूरी तरह उपेक्षा की गई है। कुल मिलाकर वर्तमान बजट गरीब और मध्यमवर्गीय समाज को कर्ज के दलदल में और अधिक धकेलने का प्रयास करेगी। साहिर खान, डिस्ट्रिक्ट चीफ कोऑर्डिनेटर, जवाहर बाल मंच, धनबाद झारखंड।
Leave a comment