
द क्लब मुंबई में बीजक बिजनेस शॉल्यूशंस की ओर से आयोजित कार्यक्रम के दौरान मिला सम्मान
हजारीबाग। 16 मई 2016 में स्थापित आईसेक्ट विश्वविद्यालय, हजारीबाग की ओर से गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा प्रदान करने के कारण महज़ 7 वर्षों के दौरान हजारीबाग ही नहीं बल्कि पूरे झारखंड के साथ साथ पड़ोसी राज्यों में भी आईसेक्ट विश्विविद्यालय ने अपनी अलग पहचान बनाई है। यही वजह है कि आईसेक्ट विश्वविद्यालय को शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए आईसोचेम अवार्ड, एबीपी न्यूज़ की ओर से नेशनल एजुकेशन अवार्ड, अवार्ड इलेक्ट्स संस्था की ओर से वर्ल्ड एजुकेशन सम्मिट अवार्ड, प्रसिद्ध पत्रिका कंप्टीशन सक्सेस रिव्यू की ओर से टॉप युनिवर्सिटी ऑफ इंडिया अवार्ड, झारखंड का गौरव अवार्ड सहित दर्जनों अवार्ड से सम्मानित किया जा चुका है। बीते मई 2023 में प्रसिद्ध अंग्रेजी मैग्जीन द विक ने झारखंड के निजी विश्वविद्यालयों की सूची में आईसेक्ट विश्वविद्यालय, हजारीबाग को टॉप पर स्थान दिया है। इसी क्रम में बीजेक बिजनेस सॉल्यूशंस की ओर से द क्लब मुंबई में आयोजित नेशनल बिजनेस एक्सिलेंस अवार्ड के दौरान आईसेक्ट विश्वविद्यालय को बेस्ट एजुकेशन सर्विसेज प्रोवाइडर अवार्ड से विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ पीके नायक व कुलसचिव डॉ मुनिष गोविंद को सम्मानित किया गया। सम्मान पाने के बाद विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ पीके नायक ने खुशी जाहिर की और कहा कि विश्वविद्यालय निरंतर अपने सकारात्मक दिशा में आगे बढ़ता रहेगा। वहीं विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ मुनिष गोविंद ने कहा कि अवार्ड पाना वाकई सुखद है। उन्होंने कहा कि ये अवार्ड हमें अपने जिम्मेदारियों को मजबूती से विद्यार्थी हित आगे बढ़ाने का एहसास भी कराती है। उन्होंने बताया कि आईसेक्ट विश्वविद्यालय अपने शुरुआती दिनों से ही क्वालिटी एजुकेशन के लिए प्रतिबद्ध है। यही वजह कि सामान्य कोर्सों के साथ साथ विश्वविद्यालय में एमबीए, एमसीए, सीएस एंड आईटी, एग्रीकल्चर, परफॉर्मिंग आर्ट्स समेत अन्य व्यवसायिक कोर्स भी चलाए जा रहे हैं ताकि विद्यार्थी पढ़ाई के साथ साथ कौशल के क्षेत्र में उज्जवल भविष्य की ओर अग्रसर हो सके। साथ ही विश्वविद्यालय में शिक्षा की गुणवत्ता के साथ साथ विद्यार्थियों को नैतिक मूल्यों की अहमियत से भी हमेशा वाबस्ता कराया जाता है ताकि जब विद्यार्थी अपनी मंजिल की राह तय कर ले तो वह एक सफल इंसान भी बन सके। डॉ गोविंद ने बताया कि विश्वविद्यालय से अध्ययन कर चुके कई विद्यार्थी विप्रो, टीसीएस, बाईजूस, क्रिप्टोटेक ऑफ सॉल्यूशंस, वीवो, श्रीराम फाइनांस, टाटा एआईए समेत कई नामचीन कंपनियों के अलावा सरकारी नौकरियों में भी कार्यरत हैं।
Leave a comment