हजारीबाग: प्राइवेट स्कूल्स एण्ड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन के तत्वाधान में जिला स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन टाऊन हॉल हजारीबाग में किया गया । प्राइवेट स्कूल्स एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन पासवा द्वारा आयोजित शिक्षक सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में राज्य के वित्त एवं खाद्य आपूर्ति मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव, उद्धघाटन कर्ता पासवा झारखण्ड के चेयरमैन आलोक कुमार दूबे,आयोजक प्रदेश पासवा उपाध्यक्ष बिपीन कुमार,पासवा के प्रदेश महासचिव नीरज कुमार, हजारीबाग जिला अध्यक्ष ज्ञानेश्वर दयाल, सहित पासवा के प्रदेश स्तरीय पदाधिकारी गण सम्मिलित हुए।कार्यक्रम का उद्घघाटन झारखंड के वित्त मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव व प्रदेश पासवा अध्यक्ष आलोक कुमार दूबे ने कार्यक्रम की शुरुआत पूर्व राष्ट्रपति सर्वपल्ली राधाकृष्णन को श्रद्धा सुमन अर्पित कर एवम दीप प्रज्वलित कर किया।इसके पूर्व विभिन्न स्कूली बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से सबको मंत्रमुग्ध कर दिया।झारखंड के वित्त मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव ने कहा सरकार माने या ना माने गुणवत्तापूर्ण शिक्षा तो निजी विद्यालय ही देते हैं। प्रेसिडेंट ऑफ इंडिया को दरख्वास्त देंगे कि सरकारी विधालय के शिक्षकों का सम्मान हो अच्छी बात है, लेकिन निजी विधालय के शिक्षकों को क्यों छोड़ दिया जाता है।समाज को रौशनी दिखाने में निजी विद्यालय के शिक्षकों की भूमिका सबसे अधिक है फिर उन्हें सम्मानित होने से सरकार क्यों वंचित रखती है, उन्हें भी केन्द्र व राज्य सरकार सम्मानित करे।शिक्षकों के योगदान पर चर्चा करते हुए डॉ उरांव ने कहा पूरे विश्व के समाज के निर्माण में शिक्षकों की अहम भूमिका है।माता पिता अपने बच्चों को शिक्षकों के पास छोड़ जाते हैंं, नहीं पढ़े लिखे माता पिता के बच्चों को शिक्षक ही संवारते हैं, उन्हें शिक्षित करते हैं,आईएएस और आईपीएस बनाते हैं।मैं स्वयं इसका उदाहरण है।अर्थशास्त्र जैसे कठिन विषय में शिक्षा ग्रहण करना सिर्फ शिक्षक की वजह से ही मैं पूरा कर पाया और एक साधारण से परिवार में जन्म लेकर इन्हीं निजी विद्यालय के शिक्षकों की वजह से आईपीएस की नौकरी प्राप्त कर सेवा करने का मौका मिला।

Leave a comment