धनबाद बुधवार को बड़े धुमधाम हर्षोल्लास के साथ हिरक रोड इस्थिति बौआ रंगलाल रवानी चौक के सामने जरासंधजी का प्रतिमा लगाने को लेकर भुमि पुजन एवं शिलान्यास किया गया
जिसमें चंद्रवंशी समाज के प्रबुद्ध लोगों ने भाग लिया बताते चले बता के जरासंध मगधदेश का एक बहुत ही शक्तिशाली राजा थे और भोले शंकर का उपासक भी थे उनके बारे में बहुत ही रोचक तथ्य पुराणों में उल्लेख है कहा जाता है कि दो रानीयों से अलग अलग टुकड़ों में पैदा हुए जरासंधजी को जरा देवी ने एक साथ जोड़ कर इनको जीवन दान दिए थे इसलिए चंद्रवंशी समाज आज भी जरा देवी को पुजते हैं और उसे कुलदेवी मानते हैं लंबे समय से मांग चल रही थी कि धनबाद में जरासंधजी का प्रतिमा लगाया जाए जिससे के चंद्रवंशी समाज में एक अच्छा संदेश जाए सभी लोगों की आज मांग पूरी होती हुई दिख रही है
मुख्य रूप से बाघमारा विधायक प्रतिनिधि सरद महतो समाजसेवी विरजु रवानी , गणेश रवानी , करमू रवानी ओमप्रकाश रवानी दिलीप रवानी भुवन रवानी एवं चंद्रवंशी समाज के गणमान्य लोग उपस्थित रहें
Leave a comment