धनबाद शहर के मनईटाड़ सारदा विद्या मंदिर के फेयरवेल कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में रहे शिक्षा प्रेमी जगदीश रवानी
ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया
एवं बच्चों को संबोधित करते हुए कहा पढ़ाई हमारे जीवन में बहुत जरूरी है शिक्षा के बिना हम अधूरे है इस लिए हमे बच्चों के साथ साथ अभिभावक से भी आग्रह करेंगे कि बच्चों को बेहतर से बेहतर तरीकों से पढ़ाएं तभी हमारे समाज एवं हमारे देश तरक्की की उचाईयों को छुएगी वही संदीप कौशल अपने सम्बोधन में कहा के पढ़ाई लिखाई के साथ साथ खेल भी जरूरी जिससे के बच्चो शारीरिक के साथ मानसिक विकास होता है बच्चे मेहनत लगन से पढ़ाई करें और अपने माता पिता का नाम रोशन करें
कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित मायुमों के जिला सचिव रणा चटराज मायुमों के जिला उपाध्यक्ष संदीप कौशल जी
एवं बहुत सारे शिक्षक शिक्षिकाएं तथा गणमान्य लोग उपस्थित थे!
Leave a comment