कटकमसांडी (हजारीबाग) पेलावल ओपी क्षेत्र रोमी के तीन युवकों को मारपीट व चोरी के आरोप में गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। पेलावल पुलिस ने ओपी कांड संख्या-05/23 व भादवि की धारा 147, 148, 148, 341, 323, 324, 307, 427, 448, 379, 504 व 506 के तहत आरोपित साहिद खान पिता कल्लू खान, कामरान पिता मो. गयासुद्दीन व सोनू खान उर्फ अरबाज पिता कल्लू खान के विरुद्ध कार्रवाई की है।
Leave a comment