रिपोर्ट अकरम /योगेंद्र
धनबाद गोधर के एरिया ग्राउंड में जनता मजदूर संघ बच्चा गुड के द्वारा यूनियन की एक बैठक आयोजित की गई इसी दौरान नए लोगों को यूनियन में जोड़कर पद से मनोनीत किया गया वही इसकी अध्यक्षता कर रहे यूनियन के सचिव ने बताया कि आज मजदूरों की का सोसन हो रहा है सभी यूनियन अपनी अपनी रोटियां सेकने लगे सभी यूनियन के बिखराव के कारण आज बीसीसीएल अधिकारी अपने मनमानी काम कर रहे हैं वही बातचीत के दौरान उन्होंने कहा के स्वर्गीय नीरज जी सिंह जी के समय में मजदूरों के साथ न्याय होता था उन्होंने मजदूरों की हक की लड़ाई लड़ी और मजदूरों के हर सुख दुख में वह खड़े रहते थे
Leave a comment