Khalari। प्रखंड में बेखौफ ठेकेदार और बिचौलिया मिलकर मनरेगा कार्य की योजना में लूट मचा रखा है
इन दिनों खलारी प्रखंड में एक तरफ लोकसभा चुनाव की सर गर्मी तेज है तो वहीं दूसरी तरफ बिचौलिया व ठेकेदार तत्व के लोग मनरेगा योजना में जमकर अनियमितता बरत रहे हैं और जमकर राशि का दुरुपयोग कर लूट मचा रहे हैं कुछ इसी तरह का मामला खलारी प्रखंड के विश्रामपुर पंचायत के केकराही गढ़ा में मामला प्रकाश में आया है पूर्व के योजना से डोभा का निर्माण जेसीबी मशीन लगाकर किया जा रहा है और केकराही गढ़ में तीन डोभा का निर्माण मशीन के द्वारा कराया गया है बताया जाता है कि लोकसभा चुनाव को लेकर प्रखंड अधिकारी कर्मचारी सभी व्यस्त है वैसे में बिचौलिया व ठेकेदार तत्व के लोग उनका भरपूर लाभ उठा रहे हैं ना कोई जांच करने वाला नही मिल रहा है और ना कोई योजना की देखरेख करने वाला बताया जाता है कि केकराही गढ़ा में ठेकेदार जेसीबी मशीन लगाकर डोभा का निर्माण दिन के उजाले में ही करना शुरू कर दिया है ।जब इस विषय में सम्मिलित अधिकारियों से बात करने की कोशिश किया गया तो इस विषय में कोई भी अधिकारी बात करने से साफ मना करते रहे अधिकारियों करना है कि ऐसे किसी बात की जानकारी उन्हें नहीं है। पर तस्वीर साफ बयां कर रही है कि किस प्रकार खलारी प्रखंड में भ्रष्टाचार चरम पर है।

Leave a comment