

हजारीबाग:मुख्यमंत्री के आने के पहले हेलीपैड पर पार्टी के नेता बेसब्री से इंतजार करते थे। 1 बजकर 02 मिनट पर प्रदेश के नए मुख्यमंत्री चंपई सोरेन का हेलीकॉप्टर आसमान में गड़गड़ाते ही नेताओं की नजर चंपई सोरेन को देखने के लिए लालायित हो उठी। फिर क्या था, थोड़ी ही देर में वह उनके सामने पहुंचते ही नेताओं और अधिकारियों का पुष्प गुच्छ भेंटकर स्वागत का सिलसिले की शुरुआत हो गई।

इसी बीच झारखंड सरकार की महत्वाकांक्षी योजना अबुआ आवास परिसंपति वितरण कार्यक्रम के दौरान पुलिस अकादमी ट्रेनिंग सेंटर में हेलीपैड स्थल पर झारखंड के माननीय मुख्यमंत्री श्री चंपई सोरेन जी का बुके देकर स्वागत करते झामुमो के केंद्रीय महासचिव सह झारखंड सरकार में दर्जा प्राप्त मंत्री फागू बेसरा जी झामुमो के केंद्रीय सचिव सह झारखंड परिवहन प्राधिकार के सदस्य संजीव बेदिया जी, बड़का गांव के प्रखंड अध्यक्ष संजय सिंह, झामुमो नेता सह पार्टी के हजारीबाग सोशल मीडिया सेल के प्रभारी श्री मुकेश राउत,और कटकमसांडी झामुमो के प्रखंड अध्यक्ष सह श्रमिक संघ के जिलाध्यक्ष राजा मोहम्मद ने सोमवार को सूबे के मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन से मुलाकात किया और बुके देकर सम्मानित किया। वह अपने दर्जनों कार्यकर्ताओं के साथ मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में शामिल हुए।
Leave a comment