हजारीबाग शहर के डिस्ट्रिक्ट मोड़ स्थित आरोग्यम अस्पताल के परिसर में शनिवार को झारखंड के श्रम,रोजगार,प्रशिक्षण एवं कौशल विकास मंत्री सत्यानंद भोक्ता एवं उनके सुपुत्र विनोद भोक्ता अस्पताल परिसर पहुंचे।
अस्पताल के निर्देशक हर्ष अजमेरा एवं अस्पताल परिवार के सदस्यों के द्वारा फूलों का गुलदस्ता एवं शॉल ओढ़ाकर स्वागत किया गया। तत्पश्चात मंत्री सत्यानंद भोक्ता एवं उनके सुपुत्र विनोद भोक्ता ने अस्पताल परिसर का भ्रमण कर अस्पताल के हर गतिविधियों से रूबरू हुए। अस्पताल के हर एक डिपार्टमेंट का जायजा लिया। जिसके पश्चात आरोग्यम अस्पताल के सदस्यों ने उनके साथ तस्वीर ली।
मौके पर मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने कहा सामाजिक क्षेत्र में सेवा के साथ स्वास्थ्य क्षेत्र में भी सेवा आपकी सराहनीय है। साथ ही उन्होंने कहा कि झारखंड के अन्य निजी अस्पतालों से बेहतर है आरोग्यम की गतिविधियां।
मौके पर निर्देशक हर्ष अजमेरा ने मंत्री सत्यानंद भोक्ता का आभार जताया, कहा की आपका मार्गदर्शन आरोग्यम अस्पताल के परिवार के सदस्यों को मिला है।जिसके लिए आरोग्यम परिवार के तमाम सदस्यों की ओर से पुन: आभार। साथ ही कहा की हमें पूरा उम्मीद है आगे भी आपका मार्गदर्शन आरोग्यम परिवार को मिलता रहेगा।
मौके पर आरोग्यम अस्पताल की एडमिनिस्ट्रेटर जया सिंह, समाजसेवी सुनील कुमार, सागर कुमार,रवि सिंह सहित कई लोग मौजूद थे।

Leave a comment