Jharkhand झारखंड: झारखंड के लातेहार जिले में एक भीषण सड़क हादसे में तीन युवकों की मौत हो गई. यह हादसा उस समय हुआ जब एक एसयूवी SUV और बाइक की आमने-सामने टक्कर हो गई. एक पुलिस अधिकारी ने गुरुवार को इस हादसे की जानकारी देते हुए बताया कि हादसे का शिकार हुए युवकों की उम्र 18 से 22 वर्ष के बीच थी. अधिकारी ने बताया कि यह हादसा रांची-डालटेनगंज राष्ट्रीय राजमार्ग 39 पर लातेहार जिला अंतर्गत मनिका थाना क्षेत्र के डिग्री कॉलेज के पास हुआ|
जिसमें मोटरसाइकिल सवार तीनों युवकों की मौत हो गई. अधिकारी ने बताया कि तीनों ने हेलमेट नहीं पहना हुआ था, जिसके कारण युवकों के सिर में गंभीर चोटें आईं. उन्होंने बताया कि स्थानीय लोगों ने युवकों को सदर अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. डॉक्टरों ने कहा कि अगर तीनों ने हेलमेट पहना होता तो उनकी जान बच सकती थी, उनकी इस गलती की वजह से उनकी जान चली गई. लातेहार थाना प्रभारी दुल्लर चोड़े ने बताया कि युवकों की पहचान बलबीर उरांव, अरविंद उरांव और प्रेम उरांव के रूप में हुई है|
ये सभी मनिका थाना क्षेत्र अंतर्गत डोंकी गांव के रहने वाले थे. एक एसयूवी से आमने-सामने की टक्कर में उनकी मौत हो गई। बुधवार को हुए इस हादसे में दोनों वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। साथ ही पुलिस अधिकारी ने बताया कि एसयूवी के चालक को हिरासत में ले लिया गया है।
- Accident
- DEATH
- HINDI NEWS
- INDIA NEWS
- Jharkhand
- KHABAR
- KHABAR 365
- KHABAR 365 NEWS
- KHABRON KA SILSILA
- MID DAY NEWSPAPER
- SAMACHAR
- SAMACHAR NEWS
- THREE
- TODAY BIG NEWS
- TODAY BREAKING NEWS
- TODAY'S LATEST NEWS
- आज की ताजा न्यूज़
- आज की बड़ी खबर
- आज की ब्रेंकिग न्यूज़
- खबर
- खबर 365
- खबर 365 न्यूज़
- खबरों का सिलसिला
- तीन
- मिड डे अख़बार
- मौतJHARKHAND
- हादसे
- हिंदी न्यूज़
- हिंदी समाचार
Leave a comment