जागता झारखंड धनबाद बलियापुर आज बलियापुर पूर्वी पंचायत भवन सभागार में जेएसएलपीएस की एक बैठक हुई। बैठक में जेएसएलपीएस एवम महिला समूह से जुड़ी सभी सदस्यों को बैंक में खाता खुलवाने तथा सभी को बीमा करवाने और उसके लाभों के बारे में जानकारी दी गई। आज के बैठक में मुख्य रूप से प्रखंड उप प्रमुख आशा देवी भी उपस्थित हुई। उप प्रमुख आशा देवी ने कहा कि समूह के सभी सदस्यों को बीमा करवाना चाहिए। इससे उनका परिवार को आकस्मिक दुर्घटना होने लाभ मिल सके। दो तरह का बीमा है एक प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना है। इसमें 20 रुपए सालाना देना है और ये 18 वर्ष से 70 वर्ष के लोग करा सकते है। तथा प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, ये 18 से 50 वर्ष के लोग करा सकते है इसमें प्रतिवर्ष 436 रुपए का प्रीमियम है। मौके पर नीलम देवी, सकीना खातून, रीना देवी, रूपाली दा, भानुमति देवी, आयशा बीबी, तनुश्री दास, रेखा देवी, बसंती देवी, गौरी देवी, मीरा देवी आदि उपस्थित थी।
Leave a comment