गोविंदपुर प्रखंड अंतर्गत बजरंग क्लब मुर्गाबनी पंचायत में नया हरि मंदिर क्या बनकर तैयार उसी का स्थापना को लेकर कलश यात्रा निकाली गई जिसमें 108 कन्याओं ने भाग लिया वही पूरे गांव में दिखा खुशी का माहौल जय श्री राम के नारों से महिला एवं पुरुष झूमते नजर आए वही खुदीया नदी से कलश भर कर नया हरी मंदिर तक लेकर आया वही इस कलश यात्रा में छोटे-छोटे बच्चे कलश लेकर चलते हुए नजर आए सभी के चेहरों पर खुशी नजर आई बजरंग क्लब की कमेटी की ओर से सभी को बधाइयां दी गई वहीं पांच दिवसीय कीर्तन की भी शुरुआत हुई इस कलश यात्रा में शामिल हुए ग्रुप गुरुपद गोराई कालीपद गोराई मुरली कुंभा कार रंजीत गोप प्रदुम कुंभा कार राजेश गोप शिबू गोप भीम गोराय आशीष गोप रबी गोप दीपक गोराई बास्कीनाथ कुंभकार शक्तिमान गोराई दुलाल कुंभाकार और भी बहुत सारे मेंबर मौजूद रहे
Leave a comment