कटकमसांडी प्रखंड में शनिवार का दिन विकास कार्यों, जनसमस्याओं के त्वरित समाधान और प्रशासनिक सख्ती के लिए यादगार बन गया। हजारीबाग सदर विधायक प्रदीप प्रसाद के दौरे के दौरान जहां एक ओर जनता को विकास की सौगात मिली, वहीं दूसरी ओर प्रशासन को स्पष्ट संदेश भी दिया गया कि लापरवाही और भ्रष्टाचार अब किसी कीमत पर स्वीकार नहीं होगा। इस पूरे कार्यक्रम में कटकमसांडी प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) पूजा कुमारी की सक्रिय उपस्थिति और कार्यशैली भी विशेष रूप से सराहनीय रही।
दौरे की शुरुआत कटकमसांडी चौक से हुई, जहां विधायक प्रदीप प्रसाद ने हाईमास्ट लाइट का फीता काटकर उद्घाटन किया। यह कार्य क्षेत्र की सुरक्षा और सुगम यातायात की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है। उद्घाटन के दौरान बीडीओ पूजा कुमारी भी मौके पर मौजूद रहीं और उन्होंने बताया कि प्रखंड में बुनियादी सुविधाओं को लेकर लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है, ताकि योजनाओं का लाभ आम जनता तक समय पर पहुंचे।
इसके बाद विधायक और प्रशासनिक टीम कटकमसांडी अस्पताल पहुंची, जहां मिल रही शिकायतों के आलोक में व्यवस्थाओं की जांच की गई। विधायक ने डॉक्टरों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि मरीजों के साथ किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। एंबुलेंस की कमी सामने आने पर विधायक ने जल्द एंबुलेंस उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया। इस दौरान बीडीओ पूजा कुमारी ने भी स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़े मुद्दों को गंभीरता से लेते हुए संबंधित अधिकारियों को आपसी समन्वय से समस्याओं के त्वरित समाधान का निर्देश दिया।
इसके पश्चात कटकमसांडी प्रखंड सभागार में आयोजित बैठक और जनसंवाद कार्यक्रम में सैकड़ों ग्रामीण शामिल हुए। यहां विधायक प्रदीप प्रसाद ने अंचल एवं प्रखंड कर्मियों, अंचल निरीक्षक और कर्मचारियों को कड़े शब्दों में चेतावनी दी कि अपनी कार्यशैली में सुधार करें, अन्यथा आंदोलन का रास्ता अपनाया जाएगा, जिसकी जिम्मेदारी संबंधित अधिकारियों की होगी।
बैठक के दौरान बीडीओ पूजा कुमारी ने प्रखंड में संचालित विभिन्न सरकारी योजनाओं—जैसे जाति व आवासीय प्रमाण पत्र, भूमि से जुड़े मामले, अबुआ आवास और प्रधानमंत्री आवास योजना—की प्रगति की जानकारी दी। उन्होंने स्पष्ट कहा कि योजनाओं के क्रियान्वयन में पारदर्शिता सर्वोपरि है और किसी भी स्तर पर अवैध वसूली या लापरवाही पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उनकी स्पष्ट और सख्त कार्यशैली से ग्रामीणों में विश्वास और संतोष देखने को मिला।
विधायक ने भी साफ शब्दों में कहा कि यदि किसी अधिकारी या कर्मचारी द्वारा किसी योजना या सरकारी कार्य के बदले पैसे की मांग की जाती है, तो ग्रामीण तुरंत विधायक कार्यालय को सूचित करें। उन्होंने चेतावनी दी कि सुधार नहीं होने की स्थिति में हजारों लोगों के साथ अंचल व प्रखंड कार्यालय में ताला जड़ने से भी वे पीछे नहीं हटेंगे।
इसी क्रम में कटकमसांडी प्रखंड में विधायक कार्यालय का उद्घाटन सदर विधायक प्रदीप प्रसाद ने फीता काटकर किया। साथ ही वित्तीय वर्ष 2024–25 के अंतर्गत राज्य योजना के तहत मुख्यमंत्री ट्रैक्टर वितरण योजना में लाभुक उजाला सखी मंडल को ट्रैक्टर सौंपा गया। इस अवसर पर बीडीओ पूजा कुमारी ने महिला सशक्तिकरण और स्वरोजगार को बढ़ावा देने वाली योजनाओं को सरकार की प्राथमिकता बताया।
कार्यक्रम में कटकमसांडी विधायक प्रतिनिधि सुमन राय, विधानसभा सांसद प्रतिनिधि किशोरी राणा, पूर्वी जिला परिषद सदस्य मंजू नंदिनी, कटकमसांडी प्रमुख संगीता देवी, भाजपा पश्चिमी मंडल अध्यक्ष कैलाश यादव, पूर्वी मंडल अध्यक्ष प्रकाश कुशवाहा, गदोखर पंचायत मुखिया नारायण साव, वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता मुनेश ठाकुर, अशोक राणा, विनोद सिंह, महावीर सिंह, अंकज ठाकुर, मनीष चौधरी, प्रकाश महतो, अनिल कुशवाहा, राजेश ठाकुर सहित सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ता और ग्रामीण उपस्थित थे।
कुल मिलाकर, यह दौरा केवल एक औपचारिक कार्यक्रम नहीं रहा, बल्कि विधायक प्रदीप प्रसाद की सख्त जनहितकारी नीति और बीडीओ पूजा कुमारी की सक्रिय, पारदर्शी व संवेदनशील कार्यशैली ने कटकमसांडी प्रखंड में सुशासन और विकास का मजबूत संदेश दिया।
Leave a comment