खूंटी: खूंटी जिले के मुरहू थाना क्षेत्र में पुलिस हाजत में बंद एक युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान राहुल मांझी के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, सोमवार की देर शाम ग्रामीणों ने उसे मेराल इलाके से पकड़ा था और बाद में पुलिस ने उसे हिरासत में लिया। उस पर गांव की एक लड़की के साथ जबरन दुष्कर्म का प्रयास करने का आरोप था। जानकारी के मुताबिक, युवक को पूछताछ के बाद मंगलवार को जेल भेजने की तैयारी थी। इस बीच मंगलवार सुबह हाजत में उसकी मौत हो गई। बताया गया कि बाथरूम जाने के दौरान उसने तार के सहारे खुद को फांसी लगा ली। घटना की सूचना मिलते ही खूंटी एसपी मनीष टोप्पो, डीएसपी वरुण रजक सहित वरीय अधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू कर दी। फिलहाल पुलिस ने इस संबंध में आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है और पोस्टमॉर्टम के बाद आगे की कानूनी प्रक्रिया की जाएगी।
Leave a comment