
हजारीबाग सदर थाना में नए प्रभारी के रूप में ललित कुमार ने एसपी के निर्देश पर थाना प्रभारी के रूप में अपना पदभार ग्रहण किया। मौके पर थाना प्रभारी ने कहा कि समाज के आम से लेकर खास सभी तबके के लोगों को साथ लेकर शांति व्यवस्था बरकरार रखना मेरी पहली प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि अपराध नियंत्रण के साथ-साथ पुलिस के प्रति लोगों के विश्वास को कायम रखने का प्रयास किया जाएगा। उन्होंने सभी से सहयोग करने की अपील की। मौके क्षेत्र के कई गणमान्य लोग उपस्थित थे। उन्होंने लोगों में विश्वास दिलाया है कि आप लोग निसंकोच होकर हम पर भरोसा कीजिए आपके समस्या का निष्पादन शीघ्र किया जाएगा। उन्होंने कहा कि हमारे क्षेत्र में आने वाले सभी स्थानों को अपराध मुक्त बनाना है कोई भी इंसान अपनी छोटी बड़ी सारी समस्याओं को लेकर हमसे डायरेक्ट मिल सकता है उनकी समस्याओं को दूर करने ही के लिए हम बैठे हैं और उन्होंने कहा कि मैं जनता का सेवक हूं मुझे जनता का सेवा करने के लिए चुना गया है मेरी पहली प्राथमिकता है कानून व्यवस्था को बनाए रखना और जनता के साथ न्याय करना चाहे वह जनता किसी भी वर्ग से आता हो गरीब हो या अमीर न्याय पहले होना चाहिए क्षेत्र में नशा चोरी करने वालों की खैर नहीं। नशा के सौदागरों को बख्शा नहीं जाएगा। यह हमेशा जनता के हित में कार्य करेंगे। बता दे की ललित कुमार इससे पहले भी बरही थाना प्रभारी रह चुके हैं और उनका कार्य वहां भी काफी सराहनीय रहा है। मौके पर कई जन प्रतिनिधियों समाजसेवी और पुलिस महकमा के कई स्टाफ द्वारा उन्हें पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित व स्वागत किया गया।
Leave a comment