
धनबाद शहर के वासेपुर जाने वाले रास्ते अलीनगर में देर रात चिप्स कुरकुरे के होलसेलर दुकान में फिरदौस स्टोर में शॉर्ट सर्किट के कारण देर रात लगी आग इसकी जानकारी स्थानीय दुकानदार शहजाद उर्फ छोटू को जब लगी तो दुकानदार ने तत्काल अग्निशाम विभाग को सुचना देते हुए इसकी जानकारी बैंक मोड़ थाने को भी इसकी सूचना दी गई वहीं परिवार वालों ने सूचना पाकर अपने दुकान में लगे आज को बुझाने में लग गए वहीं देर रात अग्निशाम विभाग की भी टीम मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया जान की नुकसान नहीं हुई लेकिन लाखों रुपए के लेस कुरकुरे एवं चिप्स जलकर राख हो गए इसके अलावा अन्य सामान भी दुकान में रखी गई थी जो जलकर खाक हो गई बताते चले यह घटना देर रात हुई इसी दौरान आसपास के दुकान बच गई जबकि अगल-बगल में ढेर सारी दुकानें थी फिलहाल आसपास के दुकानों में किसी भी प्रकार की कोई नुकसान नहीं हुई है और दुकानदार ने बताया कि यह आग शॉर्ट सर्किट होने की बात कही जा रही है
Leave a comment