धनबाद से अकरम रज़ा की रिपोर्ट
धनबाद शहर में हुई देर रात हल्की बारिश ठंड बढ़ने दिख रहे संकेत इस वर्ष ठंड अक्टूबर महीने के दो हफ्ते गुज़रने के बाद से ही शुरू हो गई थी यानी ठंड एक महीने पहले शुरू हुई उस वक़्त से लेकर अबतक साधारण रूप ठंड के देखने को मिले ऐसे कहा जाता है दिसंबर एवं जनवरी के मौसम में हल्की बारिश ठंड बढ़ाने के लिए होती है लेकिन फिलहाल हल्की बारिश ठंड बढ़ने के आसार दिखाई दे रही है विगत दो दिनों से धूप में नरमी थी आसमानों में काले बादल छाए हुए है बादलों के हटते ही मौसम साफ होगी और कड़ाके की ठंड दस्तक देगी शहरी के बनिस्बत ग्रामीणों इलाकों में ठंड ज्यादा रहती है
Leave a comment