धनबाद: बुधवार को तीन दिवसीय लिटिल मैगज़ीन मेला के संबंध में लिंडसे क्लब में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में डॉक्टर अमलेंदु सिन्हा ने बताया कि तीन दिवसीय लिटिल मैगजीन मेला का आयोजन दिनांक 23 दिसंबर से 25 दिसंबर तक किया जा रहा है।इसका आयोजन शिल्पे अनन्या एंड लिंडसे क्लब एंड लाइब्रेरी के संयुक्त तत्वावधान में किया जा रहा है जिसमे भारत के जाने-माने लेखक साहित्यिक कवि और संपादक आ रहे हैं ।
शिल्पे अनन्या के संपादक सह सचिव लिंडसे क्लब धनबाद के प्रोफेसर डॉ. दीपक कुमार सेन ने बताया की यह तीसरा मेला है।इस मेला में मुख्य अतिथि बिनोद बिहारी कोयलांचल विश्वविद्यालय के कुलपति डा. सुखदेव भूईं होंगे।विशिष्ठ अतिथि सौमित्र कुमार चौधुरी अवकाश प्राप्त एमेरिटस मेडिकल साइंटिस्ट चितरंजन कैंसर रिसर्च इंस्टीट्यूट कोलकाता से है।सांस्कृतिक कार्यक्रम में जाने माने भारत नाट्यम के विषारद प्रो. राहुल देव मंडल शिरकत करेंगे।इसके अलावा त्रिपुरा से प्रो. बी. जी. मजूमदार प्रसिद्ध लेखक जोहर देवनाथ बंगाल बिहार झारखंड के कई जाने माने लेखक चर्चा में शामिल होंगे।इसके साथ झारखंड बंगाल और स्थानीय सांस्कृतिक कर्मी कार्यक्रम प्रस्तुत करेगे।इसके अलावा डिजिटल समय में लघु पत्रिका की चुनौती पर भी चर्चा होगी। प्रेस कॉफ्रेंस में सलिल विश्वाश प्रदीप लायक आलोक दे स्वरूप दे बबलू गोस्वामी मनोज मजूमदार और क्लब के सारे सदस्य उपस्थित थे।

Leave a comment