ब्यूरो रिपोर्ट,अमर गोस्वामी
लोहरदगा: भाजपा व सेवा भारती कार्यकर्ताओं द्वारा सोमवार को निवर्तमान आरक्षी अधिक्षक आर. रामकुमार का सम्मान अंग वस्त्र एवं पुष्प गुच्छ देकर किया गया। मौके पर भाजपा के वरिष्ठ नेता ओम प्रकाश सिंह ने उनके कार्यकाल की सराहना करते हुए बताया कि लोहरदगा में उनकी पदस्थापना के समय जिला साम्प्रदायिक तनाव के दौर से गुजर रहा था,विश्वास की कमी तथा सन्देह का वातावरण व्याप्त था,किन्तु एक पुलिस कप्तान के तौर पर उन्होंने लोगों के अन्दर विश्वास जगाया और एक कुशल पुलिक अधिकारी के रूप में जिले में डर के माहौल को समाप्त करने में सफलता प्राप्त किया,

जिला में उन्होंने उपायुक्त बाघमारे प्रसाद कृष्ण के साथ समन्वय बनाकर युवाओं को खेल तथा रचनात्मक कार्यो से जोड़ने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई , उन्होंने जिला में उग्रवाद के उन्मुलन के लिये भी ठोस रणनिती अपनाई, जिससे जिले में उग्रवाद पर अंकुश लग सका। मौके पर ओम प्रकाश सिंह के अलावे,सेवा भारती के जिलाध्यक्ष दीपक सर्राफ,भाजपा नेता अजय पंकज,सेवा भारती के उपाध्यक्ष शशिभूषण सिंह तथा अतुल कुमार आदि शामिल थे।
Leave a comment