ब्यूरो रिपोर्ट,अमर गोस्वामी
लोहरदगा : कुडू के अविराम बीएड कॉलेज में वन प्रमंडल लोहरदगा द्वारा वन महोत्सव का भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस माध्यम से कॉलेज के विद्यार्थियों और जागरूक नागरिकों को पर्यावरण संरक्षण की उपयोगिता और प्रासंगिकता से परिचय कराया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि डीएफओ अरविंद कुमार ने कहा कि वन महोत्सव के माध्यम से पेड़ लगाने और इसे बचाने का संकल्प जन जन को लेना होगा।

कहा कि वन महोत्सव की शुरूआत 1950 में केंद्रीय मंत्री कन्हैयालाल मुंशी ने किया था। कहा वर्तमान में पर्यावरण संरक्षण के लिए जागरूक नागरिकों को पेड़ लगाने में सीधी भागीदारी निभाने की जरूरत है। अरविंद कुमार ने कहा, बच्चों के अभिभावक अपने बच्चों के जन्म दिवस पर न्यूनतम पांच पौधा लगाकर जन्मोत्सव मनायें ।

Leave a comment