
सद्दाम खान लोहरदगा ब्यूरो
लोहरदगा विधायक पूर्व मंत्री सह स्थानीय विधायक डॉ रामेश्वर उराँव बरवाटोली विधायक कार्यालय लोहरदगा पहुँच पार्टी पदाधिकारी, कार्यकर्ताओं एवं आमजनों से किया मुलाक़ात,लोहरगा विधानसभा से दुबारा निर्वाचन पर लोहरदगावासियो द्वारा बधाई का लगा रहा तांता , सभी वर्ग के लोग ,एवं पार्टी पदाधिकारियों ,कार्यकर्ताओं एवं समाज के प्रबुद्धजनों द्वारा पुष्पगुच्छ एवं अंग्वस्त्र देकर स्वागत किया गया,मौक़े पर पूर्व मंत्री सह स्थानीय विधायक डॉ रामेश्वर उराँव ने कहा की यह बड़ी जीत पार्टी कार्यकर्ताओं एवं लोहरदगा की जनता की जीत है , कार्यकर्ता ही मेरी पूँजी हैं जिनके अपार जनसमर्थन से रिकार्ड तोड़ जीत हासिल हुई ,मैं इंडिया गठबंधन के सभी लोगों का धन्यवाद देता हूँ,जनता ने दुबारा आशीर्वाद देकर मुझे दुबारा विधायक बनाया है और मैं ईमानदारी से लोहरदगा ज़िला में बेहतर कार्य कर सेवा करूँगा,इस मौक़े पर ज़िलाद्यक्ष हाजी सकील अहमद, विधायक प्रतिनिधि निशीथ जायसवाल, रीना भगत, कमल केशरी, लालमोहन केसरी,सामूल अंसारी, संदीप गुप्ता, प्रभात भगत, पंकज जायसवाल, फादर जॉन टोप्पो,दीपक जयसवाल,जुगल भगत,अनीश अहमद, विनोद खेरवार,सीमा परवीन, विशाल डुंगडुंग, सम्भु प्रजापति, संजय नायक, अरसद अयूब,असलम अंसारी, नुसरत अंसारी, उल्फ़त अंसारी, मुनि उराँव, तरमानी उराँव, सुशीला देवी, सरिता देवी, कुणाल वर्मा, एनुल अंसारी,रेहान अख़्तर, दुर्गा उराँव, कैश आलम, आफ़ताब आलम, आसिफ़ अंसारी, इमरोज अंसारी, राजू उराँव,दया उराँव, अनीता देवी, रंजन उराँव, मनुवर आलम फरूख हुसैन मुनीम अंसारी, सुशील उराँव हरिदास उराँव, फगुआ उराँव,रौनक़ इक़बाल, मनीस कुजूर, नसीम अंसारी, बालमणि उराँव, संतोष भगत, कबीर अंसारी,सुरेश केसरी, सैमुअल लकड़ा, निश्चय वर्मा आदि काफ़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे।
Leave a comment