ब्यूरो रिपोर्ट, अमर गोस्वामी
लोहरदगा जिला कांग्रेस कमेटी के तत्वधान में कांग्रेस पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के मानहानि मामला को लेकर गुजरात उच्च न्यायालय द्वारा कोई राहत नहीं दिए जाने को लेकर एक आवश्यक बैठक कांग्रेस कार्यालय राजेंद्र भवन में रखी गई तत्पश्चात प्रदेश प्रतिनिधि नेसार अहमद के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यालय राजेंद्र भवन से पैदल मार्च कर शहर के पावर गंजचौक में कांग्रेसियों के द्वारा राहुल गांधी जी के संघर्ष को बल प्रदान करने हेतु संकल्प लिया गया इस बीच उपस्थित कांग्रेसियों ने राहुल गांधी जी के समर्थन में नारे लगाए “राहुल जी संघर्ष करें हम आपके साथ हैं राहुल गांधी के सम्मान में कांग्रेस है मैदान में संविधान बचाओ देश बचाओ लोकतंत्र बचाओ देश बचाओ डरो मत संघर्ष करो” डरेंगे ना झुकेंगे देश के खातिर लड़ेंगे । इस मौके पर प्रदेश प्रतिनिधि नेसार अहमद ने कहा कि श्री राहुल गांधी जी ने हमेशा सच की लड़ाई लड़ी है, और आगे भी लड़ते रहेंगे। सच यह है कि ललित मोदी, नीरव मोदी, मेहुल “चौकसी”, विजय माल्या, जतिन मेहता जैसे भगोड़े, मोदी सरकार के निगरानी में जनता के पैसे लेकर, संदिग्ध रूप से विदेश पहुँच गए।भाजपा ने उनको तो आज़ाद कर दिया, पर झूठ की चालें चल, एक राजनैतिक साज़िश के तहत, श्री राहुल गाँधी को कठघरे में खड़ा कर, संसद से निलंबित करा दिया। भाजपा के राज में पहले भ्रष्टाचारी बाहर भागते हैं, और दूसरी तरफ़ मोदी जी की पार्टी भष्टाचार के आरोपित लोगों को भाजपा के “स्वच्छ भारत अभियान” के तहत वॉशिंग मशीन में धोकर, सत्ता हथियाने का खेल खेलती हैं। देश अब मोदी जी की भष्टाचार पर दोहरी नीति बड़ी गहराई से जान चुका है कांग्रेस का कोई भी नेता, हमारा कोई भी कार्यकर्ता, इस राजनैतिक साज़िश से नहीं डरता। हम राजनैतिक लड़ाई और क़ानूनी लड़ाई, दोनों लड़ेंगे। आज के कार्यक्रम में जिला उपाध्यक्ष मोहन दुबे महासचिव शाहिद अहमद बेलू, पवन गौतम समूल अंसारी हाजी सिकंदर दीपक महतो सीमा परवीन विनोद खैरवार सत्यदेव भगत यूनुस अंसारी शंभू प्रजापति जमील अंसारी नूर मोहम्मद सरिता देवी राजमणि उरांव, सूरज तिर्की तारीक अंसारी रफीक अंसारी राजेश लाल नुसरत अंसारी राम जीत उरांव कबीर अंसारी मोहसिन अंसारी फिरोज कुरेशी, गफ्फार अंसारी हदीस अंसारी राधे सिंह मुशर्रफ राजा तौसीफ आलम रौनक एकबाल समेत काफी संख्या में कांग्रेसी मौजूद थे।
Leave a comment